‘राम और राष्ट्र पर कोई समझौता नहीं’, PM मोदी और CM योगी से मिले आचार्य प्रमोद कृष्णम; क्या अब BJP में जाएंगे?

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Acharya Pramod Krishnam News: यूपी कांग्रेस के दिग्गज नेता श्री कल्कि धाम के पीठाधीश्वर ​​​​आचार्य प्रमोद कृष्णम को 6 साल के लिए निकाल दिया है. बता दें कि हाल ही में ​​​​आचार्य प्रमोद कृष्णम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी से मुलाकात की थी. जिसके बाद उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. पार्टी से निकालने के बाद राहुल गांधी को टैग कर प्रमोद कृष्णम ने कहा कि राम और राष्ट्र… पर कोई समझौता नहीं हो सकता.

6 साल के लिए कांग्रेस से निष्कासित हुए प्रमोद कृष्णम

दरअसल, बीते शनिवार को एक आधिकारिक बयान में कांग्रेस अध्यक्ष ने “प्रमोद कृष्णम को तुरंत छह साल की अवधि के लिए पार्टी से निष्कासित करने के उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी, जिसमें कहा गया कि यह निर्णय “अनुशासनहीनता की शिकायतों और पार्टी के खिलाफ बार-बार सार्वजनिक बयानों के बाद लिया गया.” इसके बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होेंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर राहुल गांधी को एक पोस्ट में टैग कर लिखा राम और “राष्ट्र” पर “समझौता” नहीं किया जा सकता.

इस वजह से कांग्रेस ने लिया एक्शन 

गौरतलब है कि आचार्य प्रमोद कृष्णम शुरू से ही राम मंदिर के सपोर्ट में रहें. रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जब कांग्रेस ने विरोध किया तो उन्होंने उस पर अपनी नाराजगी भी जताई थी. वहीं, बीते 6 फरवरी को प्रमोद कृष्णम यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से भी मिले थे. इसके पहले उन्होंने 2 फरवरी को प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की थी. उन्होंने PM मोदी को कल्कि धाम के शिलान्यास कार्यक्रम में आने का न्योता दिया था. उसके बाद उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “माननीय प्रधान मंत्री को इसे स्वीकार करने के लिए हार्दिक आभार और धन्यवाद. प्रमोद कृष्णम के निमंत्रण के लिए धन्यवाद देते हुए, प्रधानमंत्री ने जवाब में कहा कि “आस्था और भक्ति से जुड़े इस पवित्र अवसर का हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है. शायद आचार्य प्रमोद कृष्णम की ये गतिविधियां कांग्रेस को नहीं भाईं और पार्टी के तरफ से उन्हें निष्कासित करने का फैसला लिया गया.

क्या बीजेपी में जाएंगे आचार्य प्रमोद कृष्णम?

आपको बता दें कि आचार्य प्रमोद कृष्णम को कांग्रेस से निकाल दिया गया है. ऐसे में सवाल ये है कि राजनीति में उनका अगला कदम क्या होगा. लेकिन जिस तरह से आचार्य प्रमोद कृष्णम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ कर रहे हैं, उससे अटकलें लगाई जा रही हैं कि आचार्य प्रमोद कृष्णम जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. हालांकि, आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अभी तक खुद कोई बयान नहीं दिया है कि वह किस पार्टी में जाने वाले हैं.

ये भी पढ़ें-

लखनऊ से अयोध्या के लिए रवाना हुए यूपी के विधायक, अखिलेश यादव ने फिर ठुकराया रामलला का निमंत्रण

More Articles Like This

Exit mobile version