Andhra Pradesh News: जनसेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण (Pawan Kalyan) ने बुधवार, 19 जून को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम का कार्यभार संभाला लिया. बता दें, अभिनेता-राजनेता पवन कल्याण को पंचायत राज और ग्रामीण विकास, पर्यावरण, वन और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं. ग्रामीण जलापूर्ति भी उनके अधीन है. जनसेना पार्टी के कई नेताओं ने कल्याण को पदभार ग्रहण करने पर बधाई दी है.
आंध्र प्रदेश में जनसेना, TDP और BJP का गठबंधन
बता दें, पवन कल्याण दक्षिणी राज्य में पीठापुरम विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं और पहली बार मंत्री बने हैं. मालूम हो कि आंध्र प्रदेश में जनसेना, टीडीपी और भारतीय जपना पार्टी के गठबंधन ने विधानसभा चुनावों में जीत हासिल की.
यह भी पढ़े: Nalanda University: जानिए नालंदा विश्वविद्यालय के नए परिसर की खासियत, जिसका PM Modi ने आज किया उद्घाटन