ED के सामने पेश होने से केजरीवाल का इनकार, नोटिस का दिया जवाब, जानिए क्या लिखा

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Arvind Kejriwal: दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नोटिस जारी किया है. दिल्ली शराब घोटाला केस में उनको 02 नवंबर को पेश होने के लिए कहा गया था. ऐसे में वो आज ईडी के सामने पेश नहीं होंगे. दरअसल, ऐसा कहा जा रहा है कि पहले से ही सीएम केजरीवाल के चुनावी कार्यक्रम तय थे, जिस वजह से वो ईडी के सामने पेश नहीं होंगे.

आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ED को जवाब पत्र दाखिल किया है. उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि आम आदमी पार्टी का राष्ट्रीय संयोजक और स्टार प्रचारक होने के नाते मुझे चुनाव प्रचार के लिए यात्रा करनी पड़ती है और AAP के अपने क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं को राजनीतिक मार्गदर्शन प्रदान करना पड़ता है. दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में मेरे पास शासन और आधिकारिक प्रतिबद्धताएं हैं जिनके लिए मेरी उपस्थिति आवश्यक है.

11 बजे पेश होने का था समन
दरअसल, दिल्ली में हुए शराब घोटाले के मामले में ईडी लगातार जांच कर रही है. इस कड़ी में जांच का दायरा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल तक पहुंच गया है. विगत 30 अक्टूबर को प्रवर्तन निदेशालय ने सीएम केजरीवाल को पेश होने के लिए समन जारी किया था. इस बीच केजरीवाल ने समन का जवाब दिया है.

उन्होंने जवाब पत्र में लिखा, “आपने मुझे किस नाते समन भेजा है, एक गवाह के तौर पर या फिर संदिग्ध के तौर पर. समन में डिटेल भी नहीं दी गई है. यह भी नहीं बताया गया कि मुझे व्यक्तिगत तौर पर बुलाया गया है या फिर मुख्यमंत्री के तौर पर या फिर आम आदमी पार्टी के मुखिया के तौर पर. जिस दिन ईडी द्वारा समन जारी किया गया, उस दिन भाजपा नेताओं ने बयान देना शुरू किया कि मुझे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.”

छवि खराब करने की कोशिश
आपको बता दें कि सीएम केजरीवाल ने इस समन पर कहा कि मेरी छवि खराब करने के लिए 30 अक्टूबर की शाम को कई बीजेपी नेताओं ने ईडी के समन को लीक किया. वहीं, केजरीवाल ने बीजेपी नेता मनोत तिवारी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि 30 अक्टूबर को मनोज तिवारी ने कहा कि केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. केजरीवाल ने कहा, “दिल्ली का सीएम होने के साथ-साथ मैं आम आदमी पार्टी का राष्ट्रीय संयोजक हूं और पांच राज्यों में चुनाव होने हैं जहां प्रचार करने के लिए मैं स्टार प्रचारक हूं. मुझे इन राज्यों में यात्रा करनी है और अपने कार्यकर्ताओं को राजनीतिक मार्गदर्शन देना है.” उल्लेखनीय है कि सीएम कोजरीवाल से ईडी ने इसी साल अप्रैल में कई घंटों तक उनसे पूछताछ की गई थी.

यह भी पढ़ें-

Weather Report: राजधानी दिल्ली में गिरेगा पारा, जानिए यूपी में कैसा रहेगा मौसम

Latest News

डिजिटल पेमेंट में वर्ल्ड लीडर बन रहा भारत, RBI के डिप्टी गवर्नर बोले-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेजी से फैल रहा UPI

UPI network: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यूपीआई नेटवर्क का लगातार विस्‍तार हो रहा है, जिससे भारत डिजिटल पेमेंट टेक्नोलॉजी में...

More Articles Like This