Arvind Kejriwal: दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने नोटिस जारी किया है. दिल्ली शराब घोटाला केस में उनको 02 नवंबर को पेश होने के लिए कहा गया था. ऐसे में वो आज ईडी के सामने पेश नहीं होंगे. दरअसल, ऐसा कहा जा रहा है कि पहले से ही सीएम केजरीवाल के चुनावी कार्यक्रम तय थे, जिस वजह से वो ईडी के सामने पेश नहीं होंगे.
आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ED को जवाब पत्र दाखिल किया है. उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि आम आदमी पार्टी का राष्ट्रीय संयोजक और स्टार प्रचारक होने के नाते मुझे चुनाव प्रचार के लिए यात्रा करनी पड़ती है और AAP के अपने क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं को राजनीतिक मार्गदर्शन प्रदान करना पड़ता है. दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में मेरे पास शासन और आधिकारिक प्रतिबद्धताएं हैं जिनके लिए मेरी उपस्थिति आवश्यक है.
11 बजे पेश होने का था समन
दरअसल, दिल्ली में हुए शराब घोटाले के मामले में ईडी लगातार जांच कर रही है. इस कड़ी में जांच का दायरा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल तक पहुंच गया है. विगत 30 अक्टूबर को प्रवर्तन निदेशालय ने सीएम केजरीवाल को पेश होने के लिए समन जारी किया था. इस बीच केजरीवाल ने समन का जवाब दिया है.
उन्होंने जवाब पत्र में लिखा, “आपने मुझे किस नाते समन भेजा है, एक गवाह के तौर पर या फिर संदिग्ध के तौर पर. समन में डिटेल भी नहीं दी गई है. यह भी नहीं बताया गया कि मुझे व्यक्तिगत तौर पर बुलाया गया है या फिर मुख्यमंत्री के तौर पर या फिर आम आदमी पार्टी के मुखिया के तौर पर. जिस दिन ईडी द्वारा समन जारी किया गया, उस दिन भाजपा नेताओं ने बयान देना शुरू किया कि मुझे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.”
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का ED को जवाब: …आम आदमी पार्टी का राष्ट्रीय संयोजक और स्टार प्रचारक होने के नाते मुझे चुनाव प्रचार के लिए यात्रा करनी पड़ती है और AAP के अपने क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं को राजनीतिक मार्गदर्शन प्रदान करना पड़ता है। दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप… pic.twitter.com/MweOCq0ftT
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 2, 2023
छवि खराब करने की कोशिश
आपको बता दें कि सीएम केजरीवाल ने इस समन पर कहा कि मेरी छवि खराब करने के लिए 30 अक्टूबर की शाम को कई बीजेपी नेताओं ने ईडी के समन को लीक किया. वहीं, केजरीवाल ने बीजेपी नेता मनोत तिवारी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि 30 अक्टूबर को मनोज तिवारी ने कहा कि केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. केजरीवाल ने कहा, “दिल्ली का सीएम होने के साथ-साथ मैं आम आदमी पार्टी का राष्ट्रीय संयोजक हूं और पांच राज्यों में चुनाव होने हैं जहां प्रचार करने के लिए मैं स्टार प्रचारक हूं. मुझे इन राज्यों में यात्रा करनी है और अपने कार्यकर्ताओं को राजनीतिक मार्गदर्शन देना है.” उल्लेखनीय है कि सीएम कोजरीवाल से ईडी ने इसी साल अप्रैल में कई घंटों तक उनसे पूछताछ की गई थी.
यह भी पढ़ें-
Weather Report: राजधानी दिल्ली में गिरेगा पारा, जानिए यूपी में कैसा रहेगा मौसम