Assembly Election 2023: चुनाव आयोग ने 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2023) की तारीखों का ऐलान कर दिया है. मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि मध्य प्रदेश में आगामी 17 नवंबर को चुनाव होगा. राजस्थान में 23 नवंबर को, मिजोरम में 7 नवंबर को, तेलंगाना में 30 नवंबर और छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को चुनाव होगा. इसके बाद 3 दिसंबर को चुनाव के नतीजों की घोषणा की जाएगी. इसके अलावा किसी भी तरह की शिकायत मिलने पर 100 मिनट में आयोग द्वारा समस्या का समाधान किया जाएगा.
फर्स्ट टाइम वोटर को प्रेरित करने के लिए बने इतने केंद्र
इस मामले में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने जानकारी दी. उन्होंने बताया, “लगभग 18-19 वर्ष उम्र के लगभग 60 लाख मतदाता 5 राज्यों में होने वाले चुनाव में पहली बार भाग लेंगे. उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा फर्स्ट टाइम वोटर (First Time Voter) युवा मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए 2900 से अधिक मतदान केंद्रों का प्रबंधन युवाओं द्वारा किया जाएगा.”
सीमा और हवा पर होगा आयोग का पहरा
आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 940 चेकपोस्ट बनाए जाएंगे. इन चेकपोस्ट के जरिए एमपी, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में अंतरराज्यीय सीमा पर निगरानी रखी जाएगाी. ताकि चेकपोस्ट के माध्यम से शराब, नशीले पदार्थ और अन्य चीजों के आवागमन पर शिकंजा कसा जा सके. चुनाव आयोग केवल सड़क और राज्यों की सीमा पर नहीं हवा में भी पैनी निगरानी रखेगा. इसी के मद्देनजर हवाई अड्डों और कार्गो पर भी नजर रखी जाएगी.
महिलाओं के हाथ में होगा पोलिंग बूथ का प्रबंधन
आपको बता दें कि 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए 1.77 लाख मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. 1.01 लाख बूथों पर वेबकास्टिंग की सुविधा होगी. चुनाव कराने में महिलाओं की भूमिका भी खास होगी. इसके लिए 8092 पोलिंग बूथों का प्रबंधन महिलाओं के हाथ में दिया जाएगा. वहीं, दूसरी तरफ 50 फीसदी इलाकों में वेबकास्टिंग भी कराई जाएगी. बता दें कि आयोग बुजुर्गों, दिव्यांगों और ट्रांसजेंडरों के लिए विशेष इंतजाम करेगा.
मुख्य चुनाव आयुक्त ने दी जानकारी
5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में 5.6 करोड़, राजस्थान में 5.25 करोड़, तेलंगाना में 3.17 करोड़, छत्तीसगढ़ में 2.03 करोड़ और मिजोरम में 8.52 लाख मतदाता वोट डाल सकेंगे.
यह भी पढ़ें-