Baba Ramdev On Ram Mandir: आशीष मिश्रा/हरिद्वार: राम मंदिर को लेकर राजनीति होती रही है. बीजेपी अपने घोषणा पत्र में राम मंदिर निर्माण को मुद्दा बनाती रही है. वहीं, अब राम मंदिर उद्घाटन को लेकर विपक्ष के तरफ से आए दिन तरह-तरह के कमेंट भी किए जा रहे हैं, इस बीच राम मंदिर के उद्घाटन के मौके पर विपक्ष द्वारा की जा रही राजनीति पर योगगुरु बाबा रामदेव ने अब तक का सबसे बड़ा हमला बोला है. आइए जानते हैं क्या बोले रामदेव बाबा…?
राम को गाली देने वालों का जल्द होगा मोक्ष
दरअसल, हरिद्वार में पत्रकारों से बातचीत के दौरान योग गुरु बाबा रामदेव ने विपक्ष पर हमला बोला है. बाबा रामदेव ने कहा है कि भगवान राम को गाली देने वाले लोगों का राजनीतिक मोक्ष जल्द हो जाएगा. इसलिए तत्काल विपक्ष को भगवान राम को कोसना और गाली देना बंद कर देना चाहिए. बाबा रामदेव ने कहा है कि राम पक्ष और विपक्ष सभी के हैं. इसलिए किसी को भी उन पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में जिसको निमंत्रण मिला है वह भी जाए और जिसको नहीं मिला है वह भी जाए.
रामभक्तों के त्याग और बलिदान का एतिहासिक मौका
बाबा रामदेव हरिद्वार के गुरुकुल में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे. इस मौके पर उन्होंने जानकारी दी कि उन्हें भी भव्य राम मंदिर के उद्घाटन का निमंत्रण पत्र प्राप्त हुआ है और इस ऐतिहासिक मौके का साक्षी बनने से वह बिल्कुल नहीं चूकेंगे. बाबा रामदेव ने कहा कि हजारों राम भक्तों के त्याग और बलिदान के बाद आज यह ऐतिहासिक मौका आया है. इसलिए सभी को एकजुट होकर भगवान राम का आशीर्वाद लेना चाहिए. बाबा रामदेव ने कहा कि इस ऐतिहासिक मौके पर वह और उनके सहयोगी आचार्य बालकृष्ण भी अपने सहयोगियों के साथ अयोध्या जाएंगे.