Hardoi News: सपा अध्यक्ष पर OP राजभर का हमला, कहा- शंकर भगवान का पुजारी हूं… मन बनाकर श्राप दूंगा तो पीलिया हो जाएगा

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Hardoi News: यूपी के हरदोई जिले में वीरवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी द्वारा महाराज सल्हिय सिंह अर्कवंशी के स्मृति दिवस पर ओम प्रकाश राजभर की अगुवाई में महासम्मेलन का आयोजन किया गया. इस दौरान ओम प्रकाश राजभर ने सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव को लेकर हमला बोला. उन्होंने कहा, वह शंकर भगवान के पुजारी हैं और उनके झंडे का रंग पीला है. अगर उन्होंने श्राप दे दिया तो उन्हें पीलिया हो जायेगा और तब तक ठीक नहीं होगी, जब तक वह झंडा नहीं पकड़ेंगे, वहीं उन्होंने मंत्री पद को लेकर कहा, जब यूपी में विस्तार होगा तब वो भी मंत्री बनेगे.

ओपी राजभर ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, हम भारतीय जनता पार्टी के साथ आए तो सबसे ज्यादा अगर किसी को दर्द और तकलीफ है, तो उसका नाम है समाजवादी पार्टी. हम तो चाहते हैं यहां यह लोग आए हैं. नरेंद्र मोदी जी ने रोहिणी आयोग का गठन किया जो 27 परसेंट आरक्षण पिछड़ों का हिस्सा जिसे समाजवादी पार्टी ने चार बार में लूटा है, उसी लुट का जवाब देने के लिए ओमप्रकाश राजभर 27 परसेंट आरक्षण को मोदी जी के नेतृत्व में बंटवाना चाहता है. 7  ,9 और 11. 7 प्रतिशत मजबूत, 9 प्रतिशत उससे कम मजबूत और 11 प्रतिशत सबसे कमजोर जिसमे हम लोग आते हैं.

100 दरोगाओं की भर्ती होगी, तो 100 में 11 दरोगा अर्कवंशी, बंजारा बहेलिया, राजभर, चौहान, पाल प्रजापति का बेटा होगा, इसको कोई नहीं रोक सकता. वह कानून पास करने के लिए नरेंद्र मोदी जी के साथ खड़ा हूं. चार बार उनकी सरकार थी, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव जी थे कान खोल कर सुन लो अखिलेश आपने हम लोगों का हिस्सा लूटा है. अब वोट की तरफ देखने की कोशिश मत करना नहीं तो यह ओमप्रकाश राजभर शंकर भगवान का पुजारी हूं, हमारे झंडे का रंग पीला है, मन बनाकर श्राप दूंगा तो पीलिया हो जाएगा, तब तक नहीं ठीक होगा, जब तक झंडा नहीं पकड़ोगे.

उन्‍होंने आगे कहा, ये मुसलमान के भी नहीं हुए. चार बार सरकार बनने के बाद भी सामाजिक न्याय की बात करते हो क्या इसमें सिर्फ यादव आता है. चार बार में अगर अलग-अलग जाति का मुख्यमंत्री बना देते, तब मैं मानता की तुम सामाजिक न्याय की बात करते हो. सामाजिक न्याय की बात करने वाले एक जाति का काम करोगे, इसको हम बर्दाश्त नहीं करते हैं. सामाजिक न्याय के दायरे में हम सभी लोग आते हैं, सबको हिस्सा चाहिए.

ये भी पढ़े: Noida: दीक्षांत समारोह में CM योगी ने छात्रों को सौंपी डिग्री, दीं शुभकामनाएं

Latest News

Tu-22M3: पुतिन की रणनीतिक योजना को लगा बड़ा झटका, हवा में आग का गोला बना 253 करोड़ का फाइटर जेट; एक पायलट की मौत

Tu-22M3 crash: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, यूक्रेन पर हमलें के लिए इस्तेमाल...

More Articles Like This

Exit mobile version