Lok Sabha Election 2024: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रपाड़ा संसदीय क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने ओड़िया अस्मिता का मुद्दा उठाते हुए नवीन पटनायक सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि ओडिशा में ओड़िया अस्मिता के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. यहां तमिल बाबू अपना शासन चला रहे हैं. लैंड माफिया, सैंड माफिया, टोल माइफिया को यहां प्रोत्साहन मिल रहा है.
सीएम योगी ने कहा, संसदीय लोकतंत्र में प्रशासनिक तंत्र अगर शासन को चलाने लगे तो अव्यवस्था, भ्रष्टाचार और तानाशाही बढ़ती है, गरीबों का शोषण होता है, माफिया राज पनपता है. सीएम योगी ने कहा, एक तरफ ओडिशा के सपूत ओडिशा के सम्मान व स्वाभिमान के प्रतीक बैजयंत पंडा जो नवीन सरकार के तानाशाही सरकार के खिलाफ लड़ रहे हैं, दूसरी तरफ तमिल बाबू हैं जो ओडिशा को पछाड़ने में लगे हैं.
देखना है भाजपा का विकास तो एक बार यूपी आइए: सीएम योगी
सीएम योगी ने आगे कहा, भाजपा के विकास एवं सुशासन की नीति को देखना है तो एक बार बैजयंत पंडा के साथ आप लोग यूपी आइए, काशी, अयोध्या और मथुरा का दर्शन करने आइए. काशी आएंगे तो एक नई काशी दिखेगी, मोदी के नेतृत्व में काशी का कायाकल्प हो गया है. अयोध्या में लगेगा प्रभु राम साक्षात प्रकट होकर आशीर्वाद दे रहे है. मथुरा में लगेगा कि भगवान जगन्नाथ, बलभद्र, माता सुभद्रा जी तो पुरी में हैं पर मथुरा में आशीर्वाद दे रहे हैं.
यह भी पढ़े:
- Lok Sabha Election 2024: दिल्ली में विपक्ष पर बरसे राजनाथ सिंह, बोले- जो सरकार मां-बेटी की रक्षा नहीं कर सकती, उसे सत्ता में रहने…
- Lok Sabha Election 2024: केशव मौर्य ने ओबीसी आरक्षण को लेकर इंडी गठबंधन पर बोला हमला, कहा- कांग्रेस ने ओबीसी के साथ किया छल
- Lok Sabha Election 2024: अमित शाह ने विपक्ष पर साधा निशाना, बोले- “छह जून को विदेश में वैकेशन पर निकल जाएंगे दोनों शहजादे”