Bihar Caste Census: बिहार सरकार ने जातिगत जनगणना के आंकड़े जारी कर दिए हैं. सोमवार को हुई प्रेस कांफ्रेंस में मुख्य सचिव समेत अन्य अधिकारियों ने इसकी रिपोर्ट जारी की. अधिकारियों के मुताबिक जाति आधारित जनगणना में बिहार कुल आबादी 13 करोड़ 7 लाख 25 हजार 310 बताई गई है. आइए जानते हैं किस जाति की कितनी जनसंख्या है.
जानिए किस जाति में कितनी आबादी!
सोमवार को बिहार की नीतीश सरकार ने बड़ा गेम खेलते हुए जातिगत जनगणना के आंकड़े जारी कर दिए हैं. जारी आकड़ों के मुताबिक राज्य में राजपूत की आबादी 3.45%, यादव 14%, भूमिहार 2.86%, ब्राह्मण 3.65% और नौनिया 1.9 फीसदी हैं. बिहार जाति आधारित गणना की रिपोर्ट के अनुसार, पिछड़ा वर्ग (3,54,63,936) 27.12 फीसदी, अति पिछड़ा वर्ग (4,70,80,514) 36.01 प्रतिशत, अनुसूचित जाति (2,56,89,820) 19.65 फीसदी, अनुसूचित जनजाति (21,99,361) 1.68 प्रतिशत और अनारक्षित (2,02,91,679) 15.52 फीसदी हैं.
इसको लेकर बिहार के मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा-
आज गांधी जयंती के शुभ अवसर पर बिहार में कराई गई जाति आधारित गणना के आंकड़े प्रकाशित कर दिए गए हैं। जाति आधारित गणना के कार्य में लगी हुई पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई !
— Nitish Kumar (@NitishKumar) October 2, 2023
जाति आधारित गणना के लिए सर्वसम्मति से विधानमंडल में प्रस्ताव पारित किया गया था।…
जानिए किस धर्म में कितने!
जातीय जनगणना की रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार में हिंदू 81.99 फीसदी, मुस्लिम 17.70 प्रतिशत, ईसाई 0.05 फीसदी, सिख 0.011 प्रतिशत, बौद्ध 0.0851 फीसदी, जैन 0.0096 फीसदी, और अन्य धर्म 0.1274 प्रतिशत हैं. इसके अलावा 0.0016 फीसदी लोगों का कोई धर्म नहीं हैं. आंकड़ों के अनुसार बिहार में हिन्दुओं की आबादी सबसे अधिक है. हिन्दुओं की कुल संख्या 107192958 है.
इसको लेकर बिहार के उप मुख्यमंत्री ने तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा-
बिहार के जाति आधारित सर्वे के आँकड़े सावर्जनिक!
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) October 2, 2023
ऐतिहासिक क्षण!
दशकों के संघर्ष का प्रतिफल!!
अब सरकार की नीतियाँ और नीयत दोनों ही जाति आधारित सर्वे के इन आँकड़ों का सम्मान करेंगे। #CasteCensus #Bihar pic.twitter.com/rX0x0JFELx
ये भी पढ़ेंः दीपावली पर योगी सरकार का बड़ा तोहफा, हर गांव के चौराहों पर मिलेगी सरकारी बस