‘कौन क्या बोलता है….’, लालू यादव के ‘दरवाजा खुला है’ वाले बयान पर सीएम नीतीश का जवाब

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bihar Politics: बिहार की राजनीति में सियासी बयानबाजी रूकने का नाम नहीं ले रही है. हाल ही में बिहार के सीएम नीतीश कुमार और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की विधानसभा के बाहर मुलाकात हुई थी. वहीं, कल लालू यादव ने नीतीश को लेकर कहा कि दरवाजा खुला है. इन दोनों घटनाक्रम के बाद तमाम तरह की सियासी अटकलें लगाई जाने लगी. आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतश कुमार ने कहा कि हम तो हमेशा लोगों से नमन करते ही रहते हैं. ये तो मेरी आदत है. इस नमम का कोई मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए.

लालू के बयान पर नीतीश की प्रतिक्रिया

कल लालू यादव से जब पूछा गया कि क्या नीतीश कुमार को वो दोबारा मौका देंगे, इस पर लालू यादव ने कहा था कि अगर आएंगे तो देखेंगे. दरवाजा खुला ही रहता है. लालू के इस बयान पर सीएम नीतीश कुमार की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि ‘कौन क्या बोलता है उसके चक्कर में मत आइए. हम सब एक साथ हो गए हैं, जैसे पहले थे. जो गड़बड़ी हुई है उसकी जांच होगी… चीजें ठीक नहीं चल रही थीं, इसलिए हमने उन्हें (लालू यादव) छोड़ दिया.

जब नीतीश ने पूछा था लालू से हाल चाल

दरअसल, बीते गुरुवार को बिहार के विधानसभा के बाहर लालू प्रसाद और नीतीश कुमार एक दूसरे के सामने दिखे. इस दौरान लालू अपनी पत्नी राबड़ी देवी के साथ विधानसभा के अंदर जा रहे थे. जब दोनों का आमना सामना हुआ तो दोनों ने एक दूसरे से गर्मजोशी के साथ मुलाकात की. दोनों नेताओं में उस दौरान कड़वाहट देखने को नहीं मिली थी. सीएम नीतीश कुमार लालू के कंधे पर हाथ रख रहे हैं और उनका हालचाल पूछ रहे हैं. लालू यादव के साथ उनके बेटे और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद थे.

यह भी पढ़ें: Video: नीतीश कुमार को दोबारा मौका देने के सवाल पर लालू प्रसाद यादव ने दिया ये जवाब, देखिए….

Latest News

10 April 2025 Ka Panchang: गुरुवार का पंचांग, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

10 April 2025 Ka Panchang: हिंदू धर्म में किसी भी कार्य को करने से पहले शुभ और अशुभ मुहूर्त देखा...

More Articles Like This