Tejashwi Yadav Statement: राम मंदिर पर तेजस्वी यादव के बिगड़े बोल, भगवान राम को लेकर की आपत्तिजनक टिप्पणी

Shubham Tiwari
Sub Editor The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Tejashwi Yadav Statement On Ram Mandir: राममंदिर के मुद्दे पर विपक्षी दलों द्वारा लगातार केंद्र सरकार और भाजपा पर निशाना साधा जा रहा है. विपक्षी दल राम मंदिर को राजनीतिक मुद्दा बता रहे हैं. राम मंदिर को लेकर विपक्ष द्वारा एक के बाद एक विवादित बयान दिए जा रहे हैं. वहीं, अब बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने भी भगवान राम को लेकर विवादित बयान दिया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर आपको चोट लगेगी तो मंदिर में जाइएगा या फिर डॉक्टर के पास जाइएगा.

ये भी पढ़ें- Baba Ramdev On Ram Mandir: राम मंदिर पर बाबा रामदेव का बड़ा बयान, विपक्ष को लेकर कही ये बात

पेट खाली रहेगा तो मंदिर में जाएंगे?

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान तेजस्वी यादव ने भगवान राम पर विवादित बयान देते हुए कहा कि अगर चोट लग जाएगी तो मंदिर में जाकर पंडित जी को दिखाइएगा या डॉक्टर के पास जाइएगा. पेट खाली रहेगा तो क्या मंदिर में जाएंगे. वहां तो उल्टा दान ही देना पड़ता है. तेजस्वी यादव ने आगे कहा, ‘मैं किसी धर्म के खिलाफ नहीं हूं, अपनी बेटी का मुंडन कराने मैं खुद तिरुपति मंदिर गया, जहां अपने बाल भी अर्पण कर दिए. देश की जो मौजूदा स्थिति है, यहां देश, संविधान को बदलने और लोकतंत्र को खत्म करने कोशिश की जा रही है. हम लोगों को नौकरी बांटने की तैयारी कर रहे हैं और ये लोग ईडी और सीबीआई घुसा देते हैं. हम तो बचपन से ही ईडी और सीबीआई देख रहे हैं.’

भगवान राम पर कही ये बात

तेजस्वी यादव ने राम मंदिर पर विवादित बयान देते हुए कहा, ‘हजारों-लाखों करोड़ रुपये अगर अयोध्या में खर्च हो रहे हैं तो उससे कितने लोगों को सैलरी मिलती, लोगों को शिक्षा और इलाज की सुविधा मिलती. भगवान राम को क्या चाहिए. उन्हें चाहिए कि सबलोग खुश, सुखी और संपन्न रहे. तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि जब आपको नौकरी मिलेगी. शिक्षा की व्यवस्था होगी. चिकित्सा की व्यवस्था होगी तभी तो लोग खुश और संपन्न रहेंगे.

झूठ बोलने के होलसेलर हैं मोदी जी

सभा के संबोधन के दौरान तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर भी हमला किया है. उन्होंने कहा कि मोदी की बात नहीं बल्कि मुद्दे की बात कीजिए. मोदी जी हर जगह केवल भाषण ही देते हैं. भाषण के अलावा कुछ किए हैं. मोदी जी झूठ बोलने की फैक्ट्री हैं. मोदी जी झूठ बोलने के होलसेलर हैं.

 

Latest News

Sharad Pawar ने पार्टी उम्मीदवारों के साथ की जूम मीटिंग, कहा- ‘जब तक रिजल्ट…’

Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र चुनाव के लिए शनिवार (23 नवंबर) को सुबह 7 बजे वोटों की गिनती शुरु...

More Articles Like This

Exit mobile version