Bihar Political Crisis: बिहार की सियासत में सरगर्मी अपने चरम पर है. सूत्रों की मानें, तो सीएम नीतीश कुमार बड़ा फैसला ले सकते हैं. दरअसल, आज गणतंत्र दिवस पर राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में सीएम शामिल हुए. उनके बगल में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की कुर्सी खाली रही. इसके बाद मंच पर कुछ ऐसा हुआ, जो बिहार में सत्ता परिवर्तन के संभावित कयास को और पुष्ट करता नजर आ रहा है. आइए बताते हैं पूरा मामला.
तेजस्वी की कुर्सी पर लगी पर्ची को किसने हटाया
आपको बता दें कि राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव नहीं पहुंचे. तेजस्वी यादव की कुर्सी पर लगी पर्ची को हटाकर अशोक चौधरी सीएम नीतीश कुमार के बगल में बैठ गए. खास बात ये है कि राजभवन में आयोजित इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय जनता दल का कोई मंत्री नहीं पहुंचा. वहीं, इस कार्यक्रम में 30 जनवरी तक आरजेडी और जदयू के तलाक की भविष्यवाणी करे वाले पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी मौजूद रहे.
सुबह भी सीएम चाचा से दूर बैठे तेजस्वी यादव
इस तरह सीएम नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच बढ़ती दूरियों को आज सभी ने देखा. राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की खाली कुर्सी की पर्ची हटाना महज एक मामला है. ऐसा इसलिए क्योंकि सुबह के समय आयोजित सरकारी कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव एक मंच पर नजर आए, लेकिन सीएम के बगल वाली कुर्सी खाली रही, लेकिन तेजस्वी उनसे दूर जाकर दूसरे सोफे पर बैठे. साथ में गठबंधन सरकार चलाने वाले तेजस्वी यादव अपने सीएम चाचा से दूर विधासभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के बैठे नजर आए.