Bihar News: ‘मोदी है तो मुमकिन है’, बिहार के पूर्व सीएम ने जमकर की पीएम मोदी की तारीफ

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bihar Politics: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को ‘भारत रत्न’ देने की घोषणा के बाद से बिहार के लोगों में खुशी की लहर है. दरअसल, कर्पूरी ठाकुर को को सम्मान देने की मांग काफी समय सेे की जा रही थी. केंद्र सरकार के इस फैसले पर तमाम नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है. सीएम नीतीश कुमार से लेकर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार की तारीफ की है और केंद्र सरकार के इस फैसल पर अपनी खुशी जाहिर की है. इसी कड़ी में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मंझी की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. उन्होंने पीएम मोदी के तारीफों के पुल बांधे हैं. उन्होंने क्या कुछ कहा आइए आपको बताते हैं.

‘मोदी है तो मुमकिन है’

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर को मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किये जाने पर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा, “भारत सरकार ने जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न से सम्मानित करके केवल उनका सम्मान नहीं बढ़ाया है बल्कि सभी पिछड़ी जातियों और जनजातियों का सम्मान बढ़ाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी बात के लिए जाने जाते हैं. कहा जा रहा था की मोदी है तो मुमकिन है आज ये बात साबित हो गई.”

कौन थे कर्पूरी ठाकुर?

उल्लेखनीय है कि ‘जननायक’ के रूप में मशहूर कर्पूरी ठाकुर पहले गैर-कांग्रेसी समाजवादी नेता थे, जो दिसंबर 1970 से जून 1971 तक और दिसंबर 1977 से अप्रैल 1979 तक दो बार बिहार के मुख्यमंत्री रहे. उनका 17 फरवरी, 1988 को निधन हो गया था. अब कर्पूरी ठाकुर को उनकी 100वीं जयंती से एक दिन पहले देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान के लिए चुना गया है. मोदी सरकार के इस फैसले से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया.

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: केंद्र सरकार ने पूरी की तेजस्वी यादव की मांग, CM नीतीश ने PM मोदी को दिया धन्यवाद…

More Articles Like This

Exit mobile version