Giriraj Singh On CAA: रविवार का दिन बिहार की सियासत का सुपर संडे रहा. रविवार को बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बन गई. इसी के साथ नीतीश कुमार का इंडिया गठबंधन से नाता टूट गया. इन सब के बीच केंंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने देश में जल्द से जल्द सीएए लागू करने की मांग की और कांग्रेस समेत राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने राहुल के नेतृत्व में चल रही ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ पर भी टिप्पणी की. आइए आपको बताते हैं क्या बोले गिरिराज सिंह…
देश में सीएए कानून लागू करने की जरूरत
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने कहा कि पूरे देश में सीएए कानून लागू करने को जरूरत है. आज देश की पहली मांग है. उन्होंने कहा कि बंगाल में राज्य सरकार के कलेजे पर चढ़ कर इसे लागू किया जाना चाहिए. उन्होंने बताया कि बंगाल में, रोहनिया में मुसलमान की संख्या ज्यादा है. ऐसे में वहां पर इस कानून को लागू करने की जरूरत है.
बीजेपी सांसद ने शांतनु सिंह के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि उन्होंने जो बोला है वह गलत नहीं कहा है. आज सीएए कानून पूरे देश की मांग है, रोहिंग्या टाइप के लोगों को यह जरूर बुरा लगेगा. उन्हें भी बुरा लगेगा जो देश में घुसपैठ किया होगा. अगर देश में यह कानून नहीं बना तो दुनिया से हिंदू को मार काट करके मुस्लिम बनाने पर मजबूर कर दिया जाएगा. देश के अंदर देश के गृहमंत्री अमित शाह है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं आज नागरिकता कानून देश के लिए बहुत जरूरी है.
‘इंडी गठबंधन तोड़ो यात्रा’ कर रहे राहुल
आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बेंगूसराय में मीडिया से बात करते हुए राहुल गांधी का भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा कि यह यात्रा पार्टी तोड़ो यात्रा है. ‘यह यात्रा नहीं है, इंडी गठबंधन तोड़ो यात्रा है. उन्होंने कहा कि हमारे गांव में कहावत है ‘मुसा मोट हुई है भोठ होई’. गिरिराज सिंह ने कहा कि जितना दूर से यह चले हैं सर्वे कर लीजिए कहीं कोई छाप भी है इनका क्या? असम के सीएम हेमंत बिस्वा सरमा ने इनपर आरोप लगाया. यह तफरी करने के लिए यात्रा कर रहे हैं, रूम बना हुआ है मजा लेते हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा से कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. यूपी जाते-जाते यह यात्रा समाप्त हो जाएगी.
यह भी पढ़ें: Pariksha Pe Charcha 2024: पढ़ाई के प्रेशर को कैसे करना है कम? पीएम मोदी ने बच्चों को दी सफलता की टिप्स