Bihar Politics: ‘वो पार्टी के सर्वमान्य नेता…’ किसके लिए JDU नेता ने कही ये बड़ी बात; जानिए…

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bihar Politics: बिहार की राजनीति में सब कुछ ठीक चल रहा है ऐसा कहा नहीं जा सकता है. इस समय बिहार के मुख्यमंत्री समेत बड़े जेडीयू के नेता दिल्ली में हैं. राजधानी दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में जेडीयू नेताओं की बैठक हो रही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार माना जा रहा है कि पार्टी की इस कार्यकारिणी बैठक में जेडीयू के वर्तमान अध्यक्ष ललन सिंह जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे सकते हैं. यह भी माना जा रहा है कि अगर ऐसा होता है तो नीतीश कुमार खुद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने वाले हैं. हालांकि इस पूरे घटनाक्रम को लेकर जेडीयू के पार्टी नेता कुछ भी कहने से बचते आ रहे हैं.

नीतीश जी इज ब्रांड

आज राजधानी दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में सुबह 11:30 बजे से जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हो रही है. इस बैठक के बाद दोपहर 3 बजे राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी. माना जा रहा है कि इस बैठक में जेडीयू की ओर से कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है. हालांकि जब नीतीश कुमार के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने को लेकर मीडिया ने जेडीयू नेता और बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी से पूछा तो उन्होंने कहा कि नीतीश जी इज ब्रांड, उन्हीं का सबकुछ है. उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश जी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने से पार्टी का कोई भी नेता या कार्यकर्ता नाराज थोड़े ही होगा. वह पार्टी के सर्वमान्य नेता हैं.

आज की बैठक में क्या खास

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बिहार के सीएम नीतीश कुमार, पार्टी अध्यक्ष ललन सिंह समेत पार्टी के कार्यकरिणी सदस्य शामिल होंगे. गुरुवार को भी पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक हुई थी, उस बैठक में आज कार्यकारिणी की बैठक के एजेंडा पर चर्चा की गई थी. बता दें कि जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में आज राजनीतिक और आर्थिक प्रस्ताव आएगा. मीडिया सूत्रों की मानें तो जो राजनीतिक प्रस्ताव आज रखा जाएगा उससे जेडीयू के मौजूदा और भविष्य के गठबंधन का रूख तय करेगा.

यह भी पढ़ें: Rahul Gandhi: नागपुर की रैली में RSS को लेकर क्या बोले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी? जानिए 

Latest News

Gorakhpur: युगांक त्रिपाठी के यज्ञोपवीत संस्कार में भारत एक्सप्रेस के CMD उपेन्द्र राय, कवि कुमार विश्वास समेत कई हस्तियों ने की शिरकत

Gorakhpur: उत्‍तर प्रदेश के गोरखपुर जनपद में विख्यात कवि डॉ. कुमार विश्वास, योगगुरु कैलाशानंद गिरी जी महाराज, भारत एक्सप्रेस के...

More Articles Like This

Exit mobile version