‘मैं मोदी हूं, मुझे मोदी जी कहकर ना बुलाएं’, BJP संसदीय दल की बैठक में पीएम का संदेश, जानिए मायने

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

BJP Parliamentary Meeting: मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी को मिली शानदार जीत के भाजपा के नेता गदगद हैं. इस जीत का श्रेय भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दे रही है. इस कड़ी में आज बीजेपी की संसदीय दल की बैठक का आयोजन राजधानी दिल्ली में किया गया. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जोरदार स्वागत किया. मीटिंग हॉल में जैसे ही पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे, नेताओं ने ‘मोदी जी का स्वागत है. कह के जोरदार नारे लगाए. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पीएम मोदी का माला पहना कर स्वागत किया.

संसदीय दल की बैठक के दौरान पीएम मोदी ने वहां पर उपस्थित सभी भाजपा के नेताओं को संबोधित किया. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि मैं मोदी हूं, मुझे मोदी जी कहकर मुझे जनता से दूर ना करें.

जानिए पीएम ने क्या कहा
अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि मैं मोदी हूं, मुझे मोदी जी कहकर मुझे जनता से दूर ना करें. इसका साफ संदेश है कि अगर सांसद उनको मोदी जी कहकर पुरारेंगे पुकारेंगे तो वो खुद जनता से दूर महसूस करेंगे. पीएम ने इस सभा में संदेश दिया अगर उनके नाम के सामने जी लगाया जाएगा जनता उनको खुद से अलग समझने लगेगी. ऐसा पीएम मोदी नहीं चाहते हैं.

जानकारी दें कि प्रधानमंत्री हमेशा अपने संबोधन में परिवारजान, मित्रों, भाइयों बहनों जैसे शब्दों का प्रयोग करते हैं. माना जाता है कि वो इन शब्दों से वो जनता से खुद को कनेक्ट कर पाते हैं. यही वजह है कि पीएम मोदी ने सांसदों को नसीहत दे दी कि उनके नाम के आगे जी ना लगाएं.

यह भी पढ़े: BJP Parliamentry Meeting: संसदीय दल की बैठक में बोले PM मोदी, सभी की होनी चाहिए जय-जयकार…

ये सामूहिक जीत है
बीेजेपी संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि 3 राज्यों में जीत अकेले मोदी की नहीं, ये कार्यकर्ताओं की सामूहिक जीत है. पीएम मोदी ने बीजेपी सांसदों से ये भी कहा कि सबने मिलकर काम किया है. आगे के लिए सभी लग जाएं. विकसित भारत संकल्प यात्रा में लग जाएं.

पीएम ने दिया सांसदों को गुरूमंत्र
इस संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि तीन राज्यों में जो बीजेपी को जीत मिली है वो हम सभी के सामूहिक प्रयास से संभव है. ये जीत अकेले मोदी की जीत नहीं है. पीएम ने कहा कि आप सभी भारत संकल्प यात्रा में जोर-शोर से शामिल हों. क्षेत्र में जाकर लाभार्थियों से जरुर मुलाकात करें. विश्वकर्मा योजना को जन-जन तक पहुंचाएं. सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि देश को 2047 तक विकसित भारत बनाना है.

Latest News

Optical Illusion: अगर आप भी खुद को मानते हैं होशियार, तो बताएं बैठे हुए खरगोश में क्या है अंतर

Optical Illusion Challenge: सोशल मीडिया पर आज कल ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ी कई तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. आंखों...

More Articles Like This