BJP Parliamentary Meeting: राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली बंपर जीत पर आज बीजेपी सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्मान किया. बता दें कि सुबह करीब साढ़े 9 बजे बीजेपी संसदीय दल की बैठक शुरू हुई. तीनों राज्यों में भाजपा को मिली प्रचंड बहुमत से जीत का ताज बीजेपी पीएम मोदी के सिर पहना रही है. इसको लेकर आज बीजेपी के तरफ से खास कार्यक्रम रखा गया. जिसमें पीएम मोदी ने कहा कि ‘जीत अकेले मोदी की नहीं, सबकी मेहनत से हम चुनाव जीते.’
पीएम मोदी का जोरदार अभिवादन
बता दें कि गुरुवार सुबह बीजेपी संसदीय दल की बैठक में जब प्रधामंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे तो बीजेपी सांसदों ने बैठक में प्रधानमंत्री का जोरदार स्वागत किया. बीजेपी नेताओं ने 3 राज्यों में जीत के बाद उनका सम्मान किया. बता दें कि बीजेपी के सांसदों ने करीब तीन मिनट तक ताली बजाकर ‘मोदी मोदी’ नारे के साथ पीएम मोदी का स्वागत किया गया. इस बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत पार्टी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे.
‘जीत अकेले मोदी की नहीं’
बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने बीजेपी की चुनावी फतह का सेहरा कार्यकर्ताओं के सिर बांधा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये जीत अकेले मोदी की नहीं है. ये सामूहिक जीत है. सबने मिलकर काम किया. सबकी मेहनत से हम चुनाव जीते हैं. तैयार रहें, 2047 तक भारत को विकसित बनाना है. सरकारी योजनाओं को अच्छे से लोगों को सामने रखें.
जीत के लिए होनी चाहिए सभी की जय-जयकार
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि तीन राज्यों में मिली जीत टीम स्प्रिट की जीत है. ये जीत सभी लोगों के प्रयास की वजह से मिली है. इसमें सिर्फ किसी एक व्यक्ति की मेहनत नहीं है. सभी की मेहनत की वजह से ही हमें ये जीत मिली है. इसलिए सभी की जय-जयकार होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हमें जातियों में नहीं बांटा जाना चाहिए. हमारी जाति युवा है, हमारी जाति महिला की है, हमारी जाति गरीब की है, हमारी जाति किसान की है.
ये भी पढ़ें- UP Cabinet Expantion: कैबिनेट विस्तार को लेकर राज्यपाल से मिलेंगे CM योगी, खत्म हो सकता है OP राजभर का इंतजार!