Lok Sabha Election 2024: माय़ावती के खिलाफ बोले बसपा सांसद Afzal Ansari, कहा- “संकट की घड़ी में उन्होंने छुड़ा लिया था हाथ”

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर यूपी में सियासत तेज हो गई है. विपक्षी दल सत्ता रूढ़ पार्टी के नेताओं पर लगातार जुबानी हमला बोल रहे हैं. इसी क्रम में गाजीपुर से सपा के प्रत्याशी अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) ने दहाड़ लगाई है. रविवार को अफजाल अंसारी पहली बार प्रत्याशी होने के बाद पार्टी कार्यालय पहुंचे और यहां पर कार्यकर्ताओं को उनकी शक्ति की याद दिलाई और चुनाव में डटने का आह्वान किया.

इसी के साथ ही पत्रकारों से बात करते हुए उन्‍होंने अपना दर्द बयां किया और कहा, “जब मैं गर्दिश में था तब जिनके (मायावती) हाथ मे हाथ मिलाकर चलता था, सहारा नहीं दिया उस वक्त सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनका सहारा दिया. बता दें कि बसपा सांसद अफजाल अंसारी को इस बार के लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने गाजीपुर से टिकट दिया है. अफजाल अंसारी रविवार को सपा के कार्यालय लोहिया भवन पहुंचे और सपा कार्यकर्ता से बातचीत की. पहली बार पार्टी कार्यालय पर पहुंचने पर सपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया.

कार्यकर्ता किसी भी दल के रीड की हड्डी

इस दौरान उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता किसी भी दल की रीड की हड्डी होता है. भगवान राम जब समुद्र पर पुल बनाने गए तब उन्हें कार्यकर्ताओं ने बनाया था, उसे वक्त सब के सब हनुमान बन गए थे. इसी के साथ ही उन्होने मायावती पर हमला बोलते हुए कहा कि, अफसोस इस बात का है जिसके (मायावती) हाथ में हाथ डालकर हम चल रहे थे उन्होंने संकट की घड़ी में हाथ छुड़ा लिया. इसी के साथ ही अखिलेश यादव को धन्यवाद देते हुए कहा, उन्होंने संकट की घड़ी में हमारा साथ दिया.

ये भी पढ़े: Chhattisgarh: सहायक आयुक्त के आवास पर एंटी करप्शन ब्यूरो का छापा, जाने क्या है मामला

Latest News

पद्मश्री अशोक भगत के विकास भारती कार्यालय में विश्वकर्मा जयंती एवं PM मोदी के जन्मदिन पर कई कार्यक्रमों का हुआ शुभारम्भ

विश्वकर्मा जयंती एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में राँची विश्वविद्यालय के सभागार में कौशल विकास एवं...

More Articles Like This

Exit mobile version