गोरखपुरः गोरखपुर में गुरुवार शक्ति वंदन अभियान में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिस्सा लिया. इस मौके पर सीएम ने कहा कि महिला से परिवार और उससे समाज समृद्ध होता है. आज महिला समूहों का आत्मविश्वास बताता है कि विकास हो रहा है.
नए भारत के नए उत्तर प्रदेश में हम सबकी भूमिका तय होनी चाहिए
मुख्यमंत्री ने कहा कि विकसित भारत का सपना साकार हो, इसके लिए सभी को कार्य करना होगा. 2047 में जब देश आजादी के 100 साल का जश्न मनाएगा, तब ये विकास जरूरी होगा. नए भारत के नए उत्तर प्रदेश में हम सबकी भूमिका तय होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि संसद और विधानसभा में 33 फीसदी से अधिक सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी, यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन है.
ये भी पढ़े: Tech Tips: घर बैठे आधार कार्ड को ऐसे करें Lock, कोई चाहकर भी नहीं कर पाएगा गलत इस्तेमाल