आरक्षण का धार्मिक आधार पर बंटवारा करना चाहते हैं कांग्रेस व उसके सहयोगी दलः CM योगी

Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Ved Prakash Sharma
Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP: कांग्रेस व उसके सहयोगी दल दलितों और पिछड़ों को मिलने वाले आरक्षण को कम कर उनका हक मुसलमानों को देना चाहती है. वो आरक्षण का धार्मिक आधार पर बंटवारा करना चाहते हैं. यह बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लखनऊ में मीडिया को संबोधित करते हुए कही.

सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस का एक ही मकसद है कि किसी भी तरह से सत्ता में आएं और अपना तालिबानी एजेंडा लागू करें. कांग्रेस ने पहले भी आरक्षण को छीनने का प्रयास किया था, लेकिन व्यापक विरोध होने के कारण उन्हें अपने मंसूबों में सफलता नहीं मिली.

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के लोग देश में शरिया कानून लागू करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आने पर पहले जातीय जनगणना करवाकर सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न करना चाहती है और फिर दलितों-पिछड़ों का हक उनसे छीनना चाहती है.सीएम ने जनता से समझदारी से वोट का इस्तेमाल करने की अपील करते हुए भाजपा को वोट देने की अपील की है.

Latest News

Manipur Violence: जेपी नड्डा ने खरगे को लिखा पत्र, कहा- ’90 के दशक में लिए गए गलत फैसलों को..’

Manipur Violence: इस साल की शुरुआत में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मणिपुर में हिंसा के मुद्दे को...

More Articles Like This