कांग्रेस ने शुरू किया ‘डोनेट फॉर देश’ अभियान, देश भर से चंदा इकट्ठा करेगी पार्टी

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Donate For Desh: लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारी करनी शुरू कर दी है. पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 से कुछ महीने पहले जनता से चंदा जुटाने के लिए आज ‘डोनेट फॉर देश’(Donate for Desh) नाम से एक अभियान शुरू किया. इसकी शरुआत कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने की. इस अभियान में मल्लिकार्जुन खड़गे पार्टी को 1.38 लाख रुपये का अंशदान दिया.

आपको बता दें कि कांग्रेस, वेबसाइट और एक ऐप के जरिये यह अभियान चला रही है. कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ‘डोनेट फॉर देश’ अभियान के जरिये कांग्रेस आम जनता से चंदा लेगी. साथ ही लेकर देश को आगे ले जाने के लिए काम करेगी. खड़गे ने कहा कि आज खुशी दिन का दिन है कि हमारे नेताओं ने मिलकर एक ऐप तैयार किया है.

यह भी पढ़ें: ‘हॉलीवुड गेट’ अफगानिस्तान पर तालिबानी कब्जे के बाद के एक साल का रोजनामचा

कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अभियान के शुभारंभ के दौरान कहा कि पार्टी हमेशा से लोगों का साथ मिलता आया है. उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने भी देशवासियों की मदद लेकर देश को आजादी दिलाई था. यह अभियान पूरे देश में एक मुहिम बन रहा है, जिसमें लोग आगे आकर देश के लिए डोनेट कर रहे हैं.

बीजेपी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि अगर सिर्फ अमीरों पर भरोसा करके काम करते जाएंगे तो आगे आपको उनके कार्यक्रम और नीतियों को मानना पड़ता है.’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश की इकलौती पार्टी है जो गरीबों के साथ है.

सोशल मीडिया पर कही ये बात

कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस अभियान को लेकर एक्स पर लिखा, “अभियान, हाशिए पर रहने वाले समुदायों के अधिकारों को बनाए रखने, असमानताओं को पाटने और गिने-चुने पूंजीवादी लोगों का पक्ष लेने वाली, तानाशाही सरकार के ख़िलाफ़ एक मजबूत विपक्ष बनने की प्रतिबद्धता है.”

जानकारी दें कि कांग्रेस अपने स्थापना दिवस 28 दिसंबर से पहले इस अभियान के जरिये लोगों से 138 रुपये, 1,380 रुपये, 13,800 रुपये या फिर इससे 10 गुना रकम चंदे के रूप में देने की अपील कर रही है. कांग्रेस 28 दिसंबर को अपना 138वां स्थापना दिवस मनाने जा रही है.

डोनेशन फॉर नेशन अभियान को लेकर कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने हाल ही में कहा था कि यह अभियान मुख्य रूप से पार्टी के स्थापना दिवस 28 दिसंबर तक ऑनलाइन रहेगा. जिसके बाद हम जमीनी अभियान शुरू करेंगे. इसके तहत पार्टी से जुड़े स्वयंसेवी घर-घर जाएंगे और हर बूथ में कम से कम 10 घरों को लक्षित करके हर घर से कम से कम 138 रुपये का अंशदान सुनिश्चित करेंगे.’

Latest News

CM योगी से MLA डॉ. राजेश्वर सिंह ने की मुलाकात, सरोजनीनगर में हो रहे विकास कार्यों की प्रगति पर की चर्चा 

Rajeshwar Singh News: लखनऊ के सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) ने मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ...

More Articles Like This

Exit mobile version