Yamuna River Pollution Politics: दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और सांसद मनोज तिवारी, यमुना नदी में प्रदूषण स्तर की स्थिति का आकलन करने सोमवार को कालिंदी कुंज नदी तट पर पहुंचे. यहां पर उन्होंने नाव में सवार होकर नदी में प्रदूषण स्तर का जायजा लिया. इस दौरान दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा.
पत्रकारों से बात करते हुए वीरेंद्र सचदेवा और सांसद मनोज तिवारी ने यमुना की इस स्थिति के लिए दिल्ली सीएम केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराया. इस दौरान सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने नदी को खत्म कर दिया है और आने वाले कुछ दिनों में छठ का का महापर्व है. ऐसे में पूजा के दौरान श्रद्धालु नदी में कैसे डुबकी लगाएंगे.
#WATCH भाजपा नेता मनोज तिवारी ने कहा, "छठ का त्योहार आ रहा है और छठ की आस्था ऐसी है कि महिलाएं जल में डुबकी लगाती हैं लेकिन डुबकी लगाने वाले जल को अरविंद केजरीवाल ने जहरीला बना दिया है, हमने आज उसका निरीक्षण किया। यह बहुत बड़े अपराध की निशानी है, हम उच्च प्राधिकारी को यह सब… https://t.co/jZBDOGmh2Y pic.twitter.com/E5pdZmy8Dd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 16, 2023
प्रदूषण की स्थिति ठीक नहीं
बीजेपी दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, “अरविंद केजरीवाल ने असल में यमुना को मार डाला है. इस पानी की हालत ऐसी है कि अगर कोई इसमें हाथ डाल दे तो बीमार पड़ जाएगा. छठ पूजा के दौरान इस पानी में डुबकी लगाने वालों का क्या होगा?” सचदेवा ने कहा, ”अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आपराधिक मामला होना चाहिए.”
दिल्ली के लोगों की जीवन प्रत्याशा हो रही कम
जायजा लेने के दौरान सांसद मनोज तिवारी ने यमुना में प्रदूषण की स्थिति को जाना. उन्होंने नदी में फैले प्रदूषण के लिए दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि यहां हालात वाकई खराब हैं और यहां आने के बाद हम समझ सकते हैं कि दिल्ली में लोगों की जीवन प्रत्याशा इतनी कम क्यों है.
छठ पूजा से पहले किया निरीक्षण
सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि इस यमुना नदी में गायों के साथ तमाम जानवर पानी पीते हैं, इसका असर न सिर्फ गायों पर पड़ेगा, बल्कि उन लोगों पर भी पड़ेगा जो इन गायों का दूध पीते हैं. यही इस बात का उदाहरण है कि राजधानी दिल्ली में लोगों की जीवन प्रत्याशा इतनी कम क्यों है.
आज कालिंदी कुंज घाट पर सांसद श्री @ManojTiwariMP के साथ यमुना जी की सफाई को लेकर अरविंद केजरीवाल के सभी दावों की पोल खोली।
— Virendraa Sachdeva (@Virend_Sachdeva) October 16, 2023
थोड़े दिन बाद छठ का पावन त्यौहार आने वाला है और यमुना जी की ऐसी स्थिति @ArvindKejriwal की पूर्वांचल विरोधी सोच का प्रत्यक्ष प्रमाण है। यमुना माँ की यह… pic.twitter.com/6alDtgIiHq
गौरतलब है कि प्रतिवर्ष छठ पूजा से पहले तमाम राजनेता यमुना प्रदूषण पर बहस छेड़ते हैं. इस कड़ी में तमाम आरोप प्रत्यारोप की राजनीति देखने को मिलती है. बीजेपी की केंद्र की सरकार ने यमुना में प्रदूषण स्तर बढ़ने के लिए केजरीवाल सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. वहीं, दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने केंद्र पर इस खतरे से निपटने में सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया है.
यह भी पढ़ें-
MP Election 2023: एमपी की चुनावी जंग हो गई दिलचस्प, CM शिवराज को टक्कर देंगे रामायण के ‘हनुमान’