Senthil Kumar Statement: DMK सांसद डी एन वी सेंथिल कुमार एस ने संसद में मंगलवार को कहा था कि बीजेपी केवल गौमूत्र राज्यों में चुनाव जीतती है. DMK सांसद की इस टिप्पणी पर पूरे देश में राजनीति गरमा गई. इस टिप्पणी पर बीजेपी ने DMK सांसद को घेरने के साथ ही कांग्रेस पर निशाना साधा. हालांकि विवाद बढ़ता देख DMK सांसद डी एन वी सेंथिल कुमार एस ने आज सदन में माफी भी मांग ली.
DMK सांसद के टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पलटवार किया उन्होंने कहा कि पहली बार नहीं इन लोगों ने अनेकों बार सनातन पर हमला किया है. वहीं, बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने कहा कि सनातन को खत्म करना बंद करो. नहीं तो खुद समाप्त हो जाओगे.
अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर साधा निशाना
जानकारी दें कि DMK सांसद डी एन वी सेंथिल कुमार एस की टिप्पणी से भले ही कांग्रेस ने पल्ला झाड़ लिया हो, लेकिन इस मामले पर बीजेपी डीएमके के साथ कांग्रेस को घेरने का मौका नहीं छोड़ रही है. आज केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि उत्तर भारतीयों पर टिप्पणी करना दिखाता है कि ऐसा इन लोगों ने एक बार नहीं अनेक बार यह किया है. इसकी शुरूआत राहुल गांधी ने की थी. ऐसी क्या मजबूरी है कि कांग्रेस को DMK के साथ रहना जरूरी है.
उन्होंने आगे कहा कि ये(कांग्रेस) EVM पर तो ठीकरा फोड़ते ही हैं लेकिन अब कारण उससे भी आगे बढ़ने शुरू हो गए हैं. राहुल गांधी की अमेठी की हार के बाद से ही इसकी शुरूआत हो गई थी. उत्तर भारतीयों को नीचा दिखलाने का काम किया गया.
यह भी पढ़े: डॉ. भीमराव आंबेडकर परिनिर्वाण दिवसः CM योगी ने अर्पित की पुष्पांजलि, किया ये ऐलान
गिरिराज सिंह ने किया पलटवार
इस टिप्पणी पर बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह का बयान भी सामने आया है. उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा,”मैं राहुल गांधी और एमके स्टालिन और उनके पुत्र दोनों को कहना चाहता हूं कि भारत की सनातन की पहचान गंगा ‘गौ’हैं. आप मजाक करना बंद करो और सनातन को खत्म करना बंद करो. नहीं तो खुद समाप्त हो जाओगे.”
उल्लेखनीय है कि सेंथिल कुमार ने संसद में मंगलवार को हिंदी भाषी राज्यों को लेकर आपत्तीजनक टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था कि बीजेपी केवल गौमूत्र राज्यों में चुनाव जीतती है. वहीं, सांसद ने कहा कि दक्षिणी राज्यों तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में बीजेपी की हार के बारे में बात की और कहा कि देश के लोगों को सोचना चाहिए कि बीजेपी की ताकत मुख्य रूप से हिंदी के गढ़ राज्यों में चुनाव जीतना है. जिन राज्यों को हम आम तौर पर गौमूत्र राज्य कहते हैं.
यह भी पढ़े: Revanth Reddy: कांग्रेस ने की घोषणा, रेवंत रेड्डी होंगे तेलंगाना के नए CM, जाने कब लेंगे शपथ