Delhi Liquor Policy Case: ईडी का एक्शन, शराब घोटाला मामले में AAP सांसद संजय सिंह गिरफ्तार

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Sanjay Singh Arrested: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, सांसद के दिल्ली आवास पर सुबह ही ईडी ने छापेमारी की. संजय सिंह से प्रवर्तन निदेशालय ने लगभग 10 घंटे तक पूछताछ की. इतनी लंबी पूछताछ के बाद संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया.

आपको बता दें कि संजय सिंह को अधिकारी ईडी कार्यालय लेकर जाएंगे. मिली जानकारी के अनुसार उन्हें अदालत में पेश किया जा सकता है. सूत्रों की मानें तो ईडी के सवालों का संतोषजनक जवाब संजय सिंह ने नहीं दिया. जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी की गई है.

दिल्ली आबकारी नीति मामले में AAP सांसद संजय सिंह के आवास पर ईडी की छापेमारी के बाद ED द्वारा सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार कर उनके आवास से ले जाया गया.

लग चुका है आपातकाल
दिल्ली शराब नीति मामले में पार्टी नेता संजय सिंह की गिरफ्तारी पर आप विधायक सोमनाथ भारती ने कहा, “देश में अघोषित आपातकाल है. आपातकाल का आगाज हो चुका है. भाजपा 2024 का चुनाव हार रही है, INDIA की जीत हो रही है. ये उसी की घबराहट है. संजय सिंह, मनीष सिसोदिया के खिलाफ कोई भी सबूत नहीं है. हम संघर्ष करते रहेंगे.”

बीजेपी ने आप को घेरा
संजय सिंह की गिरफ्तारी पर भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, “ED ने संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, आम आदमी पार्टी कह रही है कि यह राजनीतिक प्रतिशोध है. जब आपने करोड़ों रूपए रिश्वत ली, दिनेश अरोड़ा ने पैसे इकट्ठा करके संजय सिंह को दिया. जब आप करोड़ों रुपए ले रहे थे तब जेल तो जाना पड़ेगा, हिसाब तो देना पड़ेगा.”

यह भी पढ़ें-

‘जैसे जैसे जुड़ रही है कड़ी, केजरीवाल के पास आ रही है हथकड़ी,’ BJP का दिल्ली सीएम पर तंज

ED Raid: आप नेता संजय सिंह के घर ईडी की रेड, जानिए किस मामले में हुई कार्रवाई

Latest News

Amritsar: हरमंदिर साहिब में राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने टेका माथा, पालकी साहिब को दिया कंधा

पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया (Gulab Chand Kataria) ने मंगलवार, 08 अप्रैल को श्री हरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर)...

More Articles Like This