Sanjay Singh Arrested: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, सांसद के दिल्ली आवास पर सुबह ही ईडी ने छापेमारी की. संजय सिंह से प्रवर्तन निदेशालय ने लगभग 10 घंटे तक पूछताछ की. इतनी लंबी पूछताछ के बाद संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया.
ED arrests AAP MP Sanjay Singh in Delhi excise policy case
— ANI Digital (@ani_digital) October 4, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/KB5pi932lj#AAP #Delhiexcisepolicycase #SanjaySingh #EnforcementDirectorate pic.twitter.com/otdSLCITgq
आपको बता दें कि संजय सिंह को अधिकारी ईडी कार्यालय लेकर जाएंगे. मिली जानकारी के अनुसार उन्हें अदालत में पेश किया जा सकता है. सूत्रों की मानें तो ईडी के सवालों का संतोषजनक जवाब संजय सिंह ने नहीं दिया. जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी की गई है.
दिल्ली आबकारी नीति मामले में AAP सांसद संजय सिंह के आवास पर ईडी की छापेमारी के बाद ED द्वारा सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार कर उनके आवास से ले जाया गया.
लग चुका है आपातकाल
दिल्ली शराब नीति मामले में पार्टी नेता संजय सिंह की गिरफ्तारी पर आप विधायक सोमनाथ भारती ने कहा, “देश में अघोषित आपातकाल है. आपातकाल का आगाज हो चुका है. भाजपा 2024 का चुनाव हार रही है, INDIA की जीत हो रही है. ये उसी की घबराहट है. संजय सिंह, मनीष सिसोदिया के खिलाफ कोई भी सबूत नहीं है. हम संघर्ष करते रहेंगे.”
बीजेपी ने आप को घेरा
संजय सिंह की गिरफ्तारी पर भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा, “ED ने संजय सिंह को गिरफ्तार कर लिया है, आम आदमी पार्टी कह रही है कि यह राजनीतिक प्रतिशोध है. जब आपने करोड़ों रूपए रिश्वत ली, दिनेश अरोड़ा ने पैसे इकट्ठा करके संजय सिंह को दिया. जब आप करोड़ों रुपए ले रहे थे तब जेल तो जाना पड़ेगा, हिसाब तो देना पड़ेगा.”
यह भी पढ़ें-
‘जैसे जैसे जुड़ रही है कड़ी, केजरीवाल के पास आ रही है हथकड़ी,’ BJP का दिल्ली सीएम पर तंज
ED Raid: आप नेता संजय सिंह के घर ईडी की रेड, जानिए किस मामले में हुई कार्रवाई