Election Commission PC Live: साल के अंत में होने वाले 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2023) के लिए चुनाव आयोग (Election Commmission) आज तिथियों की घोषणा कर रहा है. आपको बता दें कि आज मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh), छत्तीसगढ़ (Chhatisgarh), राजस्थान (Rajasthan), तेलंगाना (Telangana) और मिजोरम (Mizoram) के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की जा रही है. राज्यों में चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. ऐसे में आज तिथियों का ऐलान किया जा रहा है.
जानकारी दें कि 5 राज्यों के चुनावी पर्यवेक्षकों के साथ बीते शुक्रवार को चुनाव आयोग ने दिल्ली में बैठक की थी. इस बात पर बल दिया गया कि चुनाव शांति और निष्पक्षता से आयोजित किया जाए. इसको लेकर चुनाव आयोग ने कमर कस ली है. आज तिथियों का ऐलान किया जा रहा है. इसका इंतजार बेसब्री से राज्य के लोगों को था. इस बाबत चुनाव आयोग प्रेस वार्ता कर रहा है.
देखिए चुनाव आयोग की प्रेस वार्ता लाइव