Bihar Politics: नीतीश कुमार के सीएम पद के इस्तीफे के बाद से नई सरकार का फॉर्मूला भी तय हो गया है. बता दें कि बीजेपी विधायक दल की बैठक में सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. वहीं, विजय सिन्हा उपनेता चुने गए हैं. बताया जा रहा है कि नई सरकार में बीजेपी कोटे से दो डिप्टी सीएम बनाए जाएंगे.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार में शाम 5 बजे शपथ ग्रहण होगा और नीतीश कुमार फिर CM बनेंगे. बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद सम्राट चौधरी को विधान मंडल का नेता और विजय सिन्हा को उपनेता बनाने का ऐलान किया गया है. सूत्रों के मुताबिक, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है.
#WATCH पटना: बिहार भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता चुना गया है। pic.twitter.com/uVqpyCCWPM
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2024
सम्राट चौधरी ने दिया धन्यवाद
बिहार भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा, “यह मेरे लिए भावुक क्षण है कि आज सरकार में काम करने के लिए विधानमंडल के नेता के तौर पर मेरा चयन किया गया. मैं पार्टी नेतृत्व और सभी विधायकों को धन्यवाद देता हूं.”
बिहार हित में लिया गया निर्णय
भाजपा नेता संजय जयसवाल ने कहा, “…जिस तरह से दिसंबर में परिस्थितियां बन रही थी उससे बिहार बंगाल के समान हो जाता जहां हर व्यक्ति को डर के साये में जीना पड़ता… प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने बिहार के हित में निर्णय किया है.
#WATCH पटना: भाजपा नेता संजय जयसवाल ने कहा, “…जिस तरह से दिसंबर में परिस्थितियां बन रही थी उससे बिहार बंगाल के समान हो जाता जहां हर व्यक्ति को डर के साये में जीना पड़ता… प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने बिहार के हित में निर्णय किया है…” pic.twitter.com/rIDNykHz71
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 28, 2024