Haryana Politics: हरियाणा के नए सीएम बनेंगे नायब सिंह सैनी, शाम 5 बजे होगा शपथ ग्रहण

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Haryana Politics: लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा की सियासत में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. आज सुबह राज्य के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि खट्टर एक बार फिर से हरियाणा के सीएम पद की शपथ ले सकते हैं. इस बीच बड़ी खबर सामने आई है कि हरियाणा के नए सीएम नायब सिंह सैनी बनेंगे. वहीं, एक अपडेट यह भी है कि राज्य में एक डिप्टी सीएम भी होगा. आज शाम 5 बजे हरियाणा के नए सीएम का शपथ ग्रहण होगा.

जानिए कौन हैं नायब सिंह सैनी

बता दें कि नायब सिंह सैनी हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष हैं. वह ओबीसी समाज से आते हैं. वर्ष 1996 में सैनी को राज्य में बीजेपी संगठन की जिम्मेदारी मिली थी. इसके बाद साल 2002 में उनको भाजयुमो का जिला महामंत्री बनाया गया. साल 2012 में सैनी अंबाला बीजेपी के अध्यक्ष बने थे. साल 2014 में सैनी नारायणगढ़ से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे. इसके बाद साल 2016 में सैनी को खट्टर सरकार में राज्य मंत्री बनाया गया था.

जानिए किसके पास कितनी सीटें

गौरतलब है कि 2019 में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 90 सीटों में से 40 सीटें जीती थी. लेकिन वह बहुमत का आंकड़ा नहीं छू पाई थी. कांग्रेस को जहां 31 सीटें मिली थी. वहीं, जनता जननायक पार्टी (JJP) को 10 सीटों पर जीत मिली थी और भाजपा ने जेजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाई थी.

यह भी पढ़ें: Pokhran News: ‘भारत शक्ति-2024’ युद्धाभ्यास के गवाह बनेंगे पीएम मोदी, आज पोकरण में देखेंगे स्वदेशी हथियारों की ताकत

Latest News

ट्रेड वॉर के बीच भारत को मिला रूस का साथ, राष्ट्रपति पुतिन ने अर्थव्यवस्था को लेकर कही ये बात

India-Russia: अमेरिका द्वारा टैरिफ बढ़ाने के बाद भारत को अपने दोस्त रूस का साथ मिला है. दरअसल, रूसी राष्ट्रपति...

More Articles Like This