Hemant Soren Oath Ceremony: झारखंड विधानसभा चुनाव में शानदार जीत मिली है. इसके बाद अब हेमंत सोरेन लगातार दूसरी बार सरकार बनाने जा रहे हैं. सूत्रों की मानें तो हेमंत सोरेन सरकार का शपथग्रहण सामारोह मंगलवार यानी 26 नवंबर को हो सकता है. उनके साथ कुछ विधायक भी मंत्री पद की शपथ लेंगे. बताया जा रहा है कि हेमंत सरकार 2.0 में कल्पना सोरेन को बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है.
इस चुनाव उन्होंने किया ताबड़तोड़ प्रचार
दरअसल, लोकसभा चुनाव से पहले ED ने हेमंत सोरेन को कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल भेज दिया था. तब उन्हें सीएम पद से इस्तीफा देकर जेल जाना पड़ा था. पति के जेल जाने के बाद कल्पना सोरेन ने पार्टी की जिम्मेदारी संभाल ली. इससे पहले वह राजनीति से बहुत दूर रहती थीं. लोकसभा चुनाव के समय भी वह पार्टी को लीड कर रहीं थीं. इस विधानसभा चुनाव 2024 में भी उन्होंने ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार किया. जिसका परिणाम आप सबके सामने है.
कल्पना सोरेन ने जनता से किया कनेक्ट
आपको बता दें कि कल्पना सोरेन ने खुद को जनता से कनेक्ट किया. आज महिलाओं के बीच उनकी खास लोकप्रियता है. इसका फायदा झारखंड विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिला. इसलिए महिलाओं ने JMM को जमकर वोट किया. सियासी जानकार JMM की शानदार जीत का क्रेडिट कल्पना सोरेन को दे रहे हैं.
CM हेमंत सोरेन ने किस बात से किया इनकार
सूत्रों की मानें, तो हेमंत सोरेन आज 24 नवंबर को महागठबंधन के नव-निर्वाचित विधायकों की बैठक बुला सकते हैं. बैठक में उन्हें विधायक दल का नेता चुना जाएगा. वह कांग्रेस के साथ मिलकर नई सरकार का खाका तैयार करेंगे. बताया जा रहा है कि नई सरकार में कांग्रेस ने डिप्टी सीएम का पद मांगा. जिसे CM हेमंत सोरेन ने मना कर दिया. हेमंत सोरेन ने कहा कि जो व्यवस्था थी, वही चलाइए. नई-नई मांगे मत लाइए.