पनौती विवाद में असम सीएम की एंट्री, बोले- ‘उस दिन था इंदिरा गांधी का जन्मदिन, इसलिए भारत हारा मैच’

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Himanta Biswa Sarma Statement: देश में पनौती विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इस विवाद में अब असम के सीएम हेमंत विस्वा सरमा की भी एंट्री हो गई है. ताजा घटनाक्रम में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस पर पलटवार किया है.

दरअसल, बीते रविवार को अहमादाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्वकप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की और भारत को हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद तरह-तरह की बातें सामने आने लगी.

हेमंत विस्वा सरमा ने क्या बोला
इस बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इस मैच के रिजल्ट को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से जोड़ दिया. उन्होंने कहा कि उस दिन इंदिरा गांधी का जन्मदिन था इस वजह से भारत मैच हार गया. वो इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि बीसीसीआई से मेरा अनुरोध है कि कोई भी मुकाबला उस दिन ना कराएं, जिस दिन नेहरू-गांधी परिवार के किसी भी सदस्य का जन्मदिन हो. सरमा ने विपक्षी पार्टियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि सभी केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करने के लिए एकजुट हुई हैं.

यह भी पढ़ें- 2 महीने के लिए रद्द हुईं ये 62 ट्रेनें, कोहरे के कारण रेलवे का फैसला, प्लान बनाने से पहले देखें लिस्ट

इसलिए हारे फाइनल
असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, “हम सभी मैच जीते और फाइनल में हार गए. फिर मैंने देखा कि हम मैच क्यों हारे? फिर मैंने पाया कि विश्व कप का फाइनल इंदिरा गांधी के जन्मदिन वाले दिन था. हम विश्व कप का फाइनल इंदिरा गांधी के जन्मदिन वाले दिन खेले और देश हार गया.” उन्होंने आगे गांधी परिवार पर हमला करते हुए कहा कि मैं बीसीसीआई से निवेदन करूंगा कि कृपया भारत का उस दिन मैच न कराया जाए जिस दिन गांधी परिवार के किसी सदस्य का जन्मदिन हो. ये मैंने विश्व कप के फाइनल मैच से सीखा है.

यह भी पढ़ें- लोक सभा चुनाव से पहले UP को मिलेंगे 10 नए सांसद, सियासी गणित साधने में लगी पार्टियां

जानिए क्या है प्रकरण
उल्लेखनीय है कि टीम इंडिया को विश्वकप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से हराया था. इसके बाद सोशल मीडिया पर पनौती ट्रेंड होने लगा. इसके बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अच्छा क्रिकेट हमारे बच्चे खेल रहे थे, इस दौरान स्टेडिमय में पनौती की एंट्री होते ही टीम मैच हार गई. राहुल गांधी ने पीएम मोदी को पनौती करके संबोधित किया था. बीजेपी इस मामले को लेकर चुनाव आयोग पहुंची है, जहां पर शिकायत दर्ज कराई गई है.

Latest News

Gold Silver Price Today: सोने की कीमत में लगातार बढ़ोत्तरी, नहीं बदले चांदी के भाव, जानिए आज की कीमत

Gold Silver Price Today: शादी विवाह का सीजन चला रहा है. ऐसे में अगर आप सोने चांदी की खरीदारी...

More Articles Like This