जंतर-मंतर पर विपक्ष का धरना: राहुल ने सरकार पर बोला हमला, बेरोजगारी के कारण संसद में ऐसा हुआ

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

INDIA Alliance Protest at Janta Mantar: संसद ले विपक्षी सांसदों के निलंबन का मामला शांत होने का नाम नहीं ले रहा है. आज INDIA गठबंधन के दलों ने सांसदों के निलंबन के खिलाफ जंतर-मंतर पर धरना दिया. धरना स्थल पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, एनसीपी प्रमुख शरद पवार और कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी पहुंचे. धरनास्थल पर राहुल गांधी ने सभी विपक्षी नेताओं को संबोधित किया और बीजेपी पर जमकर हमला बोला. आइए आपको बताते हैं उन्होंने क्या कहा.

INDIA गठबंधन मोहब्बत फैलाएगा

राहुल गांधी ने जंतर मंतर पर विपक्षी गठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम सब विपक्ष के नेता और विपक्ष के कार्यकर्ता एक साथ खड़े हैं. ये लड़ाई नफरत और मोहब्बत के बीच की लड़ाई है. नफरत के बाजार में हम मोहब्बत की दुकान खोल रहे हैं. जितनी आप नफरत फैलाओगे. उतना INDIA गठबंधन मोहब्बत फैलाएगा.

यह भी पढ़ें: Delhi Liquor Case: बढ़ी न्यायिक हिरासत, जेल में ही मनेगा सिसोदिया का नया साल

संसद सुरक्षा चूक मामले पर कही ये बात

जंतर मंतर पर संसद सुरक्षा चूक मामले पर राहुल गांधी ने कहा कि कुछ दिन पहले संसद भवन में दो-तीन युवा कूदकर अंदर आ गए. उन्हें कूदते हुए हम सबने देखा. वे अंदर आए, उन्होंने थोड़ा धुआं फैलाया, भाजपा के सभी सांसद भाग गए. जो अपने आप को देश भक्त कहते हैं उनकी हवा निकल गई. वे अंदर कैसे आए? संसद के अंदर वे गैस का सिलेंडर ले आए? उन्होंने ये विरोध क्यों किया? उसका कारण क्या था? बेरोज़गारी! इस देश का युवा आज रोजगार नहीं पा सकता है.

वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, संविधान के उच्च पद पर बैठने वाले लोग कहते हैं कि मेरी जाति के कारण मेरा अपमान किया जा रहा है. अगर आपकी हालत यही है तो मेरे जैसे दलित की हालत क्या होगी? मैं जब सदन में बात करने के लिए उठता था तो उस समय मुझे बोलने का मौका नहीं दिया जाता था. तो मैं क्या कहूं कि ये भाजपा के लोग, भाजपा की सरकार एक दलित को बोलने नहीं दे रही है? क्या मैं ऐसा कहूं?

जानकारी दें कि संसद हमले की बरसी के दिन यानी 13 दिसंबर को सुरक्षा में चूक की बड़ी घटना घटी थी. दरअसल, जिस दौरान लोकसभा की कार्रवाई चल रही थी, उसी वक्त दर्शक दीर्घा से सागर शर्मा और मनोरंजन डी सदन के भीतर कूद गए. वहीं, दोनों में से एक प्रदर्शनकारी बेंच पर भागता देखा गया. उसने नारेबाजी करते हुए पीले रंग का धुआं फैला दिया. घटना के वक्त कुछ सांसदों ने पकड लिया था और पीट दिया था.

Latest News

PM Modi USA Visit: क्वाड समिट में पीएम मोदी करेंगे इन अहम मुद्दों पर चर्चा, विदेश मंत्रालय ने बताया पूरा कार्यक्रम

PM Modi America Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 सितंबर तीन दिवसीय अमेरिका दौरे पर जा रहे हैं. पीएम मोदी 21...

More Articles Like This

Exit mobile version