Bihar Politics: जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर एक नए विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं. दरअसल, पटना के दीपक टेन्ट हाउस ने पीके की पार्टी पर बकाया बिल का पेमेंट नहीं करने का आरोप लगाया है. वहीं, प्रशांत किशोर की पार्टी ने इन आरोपों की खारिज कर दिया है. पार्टी के प्रवक्ता मनोज बैठा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि दीपक टेंट हाउस का कोई पैसा बकाया नहीं है. उन्होंने कहा कि 12 लाख रुपये बकाया होने के आरोप निराधार हैं.
टेंट हाउस के मालिक को कोई सीखा रहा
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रवक्ता मनोज बैठा ने बताया कि अब तक टेंट वाले को कुल 4 लाख 57 हजार 500 रुपया दिए गए हैं, बिल भी इतना ही बनता है. इसके साथ ही उन्होंने ये आरोप लगाया कि दीपक टेंट हाउस के मालिक को कोई सीखा रहा है और बता रहा है कि ऐसा बोलो. जन सुराज प्रवक्ता ने ये भी बताया कि हमारी पार्टी की तरफ से दीपक टेंट हाउस को 550 नए कंबल भी दिए गए हैं.
दरअसल, दीपक टेंट हाउस के मालिक ने ये आरोप लगाया कि गांधी मैदान में बीपीएससी छात्रों के समर्थन में अनशन के दौरान प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने अपने समर्थकों, छात्रों और पदाधिकारियों के लिए हमारे टेंट हाउस से कंबल, दरी, गद्दा मंगवाया था. उन्होंने अभी तक बकाया बिल का पेमेंट नहीं किया है. पैसे मांगने पर वो आज कल पर टाल रहे हैं. टेंट मालिक ने कहा कि 29 जनवरी तक आंदोलन के दौरान 13 लाख 44 हजार 740 रुपए का बिल था. लेकिन पार्टी ने केवल 1 लाख 20 हजार का ही पेमेंट किया है और बाकी 12 लाख 24 हजार 740 रुपए का भुगतान नहीं किया है.
दीपक टेंट हाउस के मालिक ने कहा कि प्रशांत किशोर की टीम इस पर कोई जबाव नहीं दे रही है. 2 जनवरी 2025 को 40 दरी, 100 पीस कंबल, 100 पीस गद्दा दिए थे. इसके बाद 3 जनवरी को 400 गद्दे और 400 कंबल दिए थे. टेंट मालिक ने कहा कि जब गांधी मैदान से प्रशासन ने उनको हटाया था तो मेरा सामान भी जप्त कर लिया था. उस वक्त प्रशांत किशोर की टीम ने कहा था कि आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, आपकी तो पांचों उंगली घी में हैं. डेली का पैसा जोड़ कर दिया जाएगा. टेंट हाउस मालिक ने कहा कि जनसुराज पार्टी के द्वारा मुझसे बिल भी दो अलग अलग नाम से मांगा जाता था. एक बिल जनसुराज के नाम पर और एक बिल जॉय ऑफ गिविंग ग्लोबल फाउंडेशन के नाम पर मांगा जाता था.