Janta Darshan: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर प्रवास के दौरान शनिवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन में आए लोगों की फरियाद सुनी. इस दौरान पीड़ितों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण के लिए निर्देशित किया. सीएम ने अधिकारियों से कहा कि छोटी-छोटी समस्याओं को भी गंभीरता से लेते हुए समयबद्ध तरीके से उसका निस्तारण कराया जाए.
सीएम ने 200 लोगों की सुनी फरियाद
जनता दर्शन में गोरखनाथ मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने सीएम योगी ने करीब 200 लोगों से मुलाकात की और एक-एक कर सभी की समस्याओं ध्यानपूर्वक सुना. मुख्यमंत्री ने सभी को आश्वस्त किया कि किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा. सभी की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण होगा.
छोटी-छोटी समस्याओं को भी गंभीरतापूर्व लें
सीएम ने अधिकारियों से कहा कि हर पीड़ित की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए उसका समाधान कर पीड़ित को संतुष्ट करें. छोटी-छोटी समस्याओं को भी गंभीरतापूर्व लें. इसमें किसी प्रकार की लापरवाही या कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
हर पीड़ित के साथ खड़ी है सरकार
सीएम ने सभी पीड़ितों के प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को संदर्भित करते हुए त्वरित और संतुष्टिपरक निस्तारण का निर्देश देते हुए लोगों को भरोसा दिलाया कि सरकार हर पीड़ित के साथ हर समय खड़ी है और उनकी समस्या का समाधान कराने के लिए दृढ़ संकल्पित है. किसी को भी निराश होने की जरूरत नहीं है.