झारखंड को मिला नया सीएम, चंपई सोरेन ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ; ये विधायक बनें मंत्री

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Champai Soren New Jharkhad CM: झारखंड के नए मुख्यमंत्री के तौर पर चंपई सोरेन ने शपथ ली. राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. यह कार्यक्रम राजभवन के दरबार हॉल में हो रहा है. जानकारी दें कि राज्यपाल ने ही गुरुवार को चम्पई सोरेन को सीएम मनोनीत किया था. इससे पहले JMM विधायक दल के नेता चंपई सोरेन ने राज्यपाल से मुलाकात की थी और उनके दावे को स्वीकार करने का आग्रह किया था.

इन विधायकों ने ली मंत्री पद शपथ

  • RJD के सत्यानंद भोक्ता ने रांची के राजभवन में झारखंड कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ ली.
  • कांग्रेस के आलमगीर आलम ने रांची के राजभवन में झारखंड कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ ली
  • RJD के सत्यानंद भोक्ता ने रांची के राजभवन में झारखंड कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ ली.

साबित करना होगा बहुमत

जानकारी दें कि बुधवार को हेमंत सोरेन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद राज्य में CM न होने की वजह से ‘भ्रम’ की स्थिति पैदा हो गई थी. सीएम ना होने के कारण राज्य में राजनीतिक संकट गहरा रहा था. उधर कांग्रेस प्रदेश प्रमुख राजेश ठाकुर ने कहा कि चम्पई सोरेन को अपनी सरकार का बहुमत साबित करने के लिए 10 दिनों का वक्त दिया गया है. बता दें कि कांग्रेस राज्य में JMM के नेतृत्व वाले गठबंधन की सहयोगी पार्टी है. वहीं, चम्पई सोरेन ने कहा था कि सभी एकजुट हैं. हमें कोई तोड़ नहीं सकता है.

टाइगर के नाम से जाने जाते हैं सोरेन

जानकारी दें कि चम्पई सोरेन को झारखंड के लोग टाइगर के नाम से भी बुलाते हैं. बता दें कि चंपई ने 1991 में पहली बार सरायकेला विधानसभा क्षेत्र के लिए हुए उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर जीत दर्ज की थी. वहीं, 1995 में हुए विधानसभा चुनाव में चम्पई सोरेन ने JMM के टिकट पर जीत हासिल की. फिर वह 2005 से लगातार सरायकेला से विधायक रहे हैं. आज उन्होंने राज्य के सीएम पद की शपथ ली है.

यह भी पढ़ें: 5वें समन के बाद भी ED के सामने नहीं पेश हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, बताई ये वजह

More Articles Like This

Exit mobile version