Bihar Politics: इस नेता ने नीतीश पर कसा तंज, कहा- उनमें और गिरगिट में कोई अंतर नहीं

Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Abhinav Tripathi
Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Bihar Politics: बिहार की राजनीति में गजब का भूचाल आया है. नीतीश कुमार ने एक बार फिर से गठबंधन से नाता तोड़ लिया है. नीतीश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. नीतीश के इस्तीफे के बाद तमाम विपक्षी दल उनपर हमलावर हो रहे हैं. राजद से लेकर कांग्रेस के कई नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं. कोई नेता उनको गिरगिट बता रहा है तो कई कह रहा उनका अंत जल्द होगा.

कई नेताओं का कहना है कि नीतीश कुमार की राजनीति अब खत्म होने वाली है. अगले साल यानी 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव में उनका पत्ता साफ हो जाएगा. वहीं, कुछ नेताओं ने यह भी कह दिया कि जब नीतीश कुमार NDA को छोड़कर महागठबंधन में शामिल हुए थे उस वक्त ही तय था कि यह नीतीश कुमार फिर से पलटी मारेंगे.

यह भी पढ़ें: Bihar Politics: ‘अंत होगा तेरी भावों का’, इस्तीफा के बाद नीतीश पर हमलावर हुए तेजप्रताप

नीतीश कुमार और गिरगिट में कोई अंतर

आपको बता दें कि नीतीश कुमार पर कांग्रेस हमलावर है. कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने नीतीश पर तंज कसा है. उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, बार-बार राजनीतिक साझेदार बदलने वाले नीतीश कुमार रंग बदलने में गिरगिटों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. इस विश्वासघात के विशेषज्ञ और उन्हें इशारों पर नचाने वालों को बिहार की जनता माफ़ नहीं करेगी. बिलकुल साफ़ है की भारत जोड़ो न्याय यात्रा से प्रधानमंत्री और भाजपा घबराए हुए हैं और उससे ध्यान हटाने के लिए यह राजनीतिक ड्रामा रचा गया है.

वहीं, उन्होंने एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस्तीफा दिया है इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है क्योंकि वे बहुत अनुभवी व्यक्ति हैं. वे बार-बार अपना राजनीतिक रंग बदलते हैं और राजनीतिक रंग बदलने में वे गिरगिटों को कड़ी टक्कर देते.

केसी त्यागी का कांग्रेस पर हमला

आपको बता दें कि इस प्रकरण को लेकर जेडीयू नेता के.सी. त्यागी ने कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस का एक भाग INDIA गठबंधन के नेतृत्व को हड़पना चाहता है. 19 दिसंबर को INDIA गठबंधन की जो बैठक हुई थी उसमें एक साजिश के तहत INDIA गठबंधन का नेतृत्व करने के लिए मल्लिकार्जुन खरगे का नाम सुझाया गया जबकि मुंबई में जो बैठक हुई थी उसमें कहा गया था कि बिना किसी का नाम आगे किए INDIA गठबंधन काम करेगा. कांग्रेस पार्टी सर्वाइवल के दौर से गुजर रही है.

Latest News

Optical Illusion: अगर आप भी खुद को मानते हैं होशियार, तो बताएं बैठे हुए खरगोश में क्या है अंतर

Optical Illusion Challenge: सोशल मीडिया पर आज कल ऑप्टिकल इल्यूजन से जुड़ी कई तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. आंखों...

More Articles Like This