Bihar Politics: बिहार में एक बार फिर से सत्ता परिवर्तन हो गया है. खास बात यह है कि पुनः एक बार नीतीश कुमार ही सीएम बने हैं. नीतीश कुमार ने रविवार सुबह अपने पद से इस्तीफा दिया. शाम को बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बना ली. नीतीश ने राजद के साथ गठबंधन को तोड़ दिया. इसी के साथ वो अब इंडी गठबंधन का भी हिस्सा नहीं रहे. नीतीश कुमार पर विपक्ष के तमाम नेता हमलावर हो गए हैं. कोई उन्हें गिरगिट बता रहा है. कुछ लोगों का कहना है कि 2025 में होने वाले बिहार के विधानसभा चुनाव के दौरान जेडीयू पूरी तरीके से समाप्त हो जाएगी.
इन सब के बीच बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. उन्होंने अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा, हमने बिहार के नौजवानों को नौकरी देने का काम किया है. तेजस्वी ने कहा कि 17 महीने में जितना काम बिहार में हुआ है, उतना देश के किसी राज्य में नहीं हुआ.
लोकसभा के बाद जेडीयू खत्म
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार थके हुए मुख्यमंत्री हैं. जो बिहार में 17 साल से नहीं हुआ, वह 17 महीनों में हमने कर दिखाया. हमें किसी पर व्यक्तिगत टिप्पणी नहीं करनी चाहिए, हमारी किसी से कोई नाराजगी भी नहीं है. आरजेडी नेता ने कहा कि साल 2024 में ही जेडीयू खत्म हो जाएगी. अभी तो खेल शुरू हुआ है. हम बीजेपी के लोगों का धन्यवाद करते हैं, जो वह नीतीश कुमार को अपने साथ ले गए.
वहीं, तेजस्वी यादव ने आगे कहा, “हमने जो काम किया है उसका श्रेय हमें क्यों नहीं लेना चाहिए? मुख्यमंत्री कहते थे कि नौकरी देना नामुमकिन है, हमने नौकरियां दीं और दिखाया कि ये मुमकिन है. 17 साल बीजेपी-जेडीयू की सरकार थी लेकिन जो काम 17 महीने में हुआ वह 17 साल में नहीं हो सका.”
अब बीजेपी के साथ नीतीश
उल्लेखनीय है कि ठीक 18 महीने पहले नीतीश ने एनडीए के साथ रिश्ता खत्म करते हुए आरजेडी का साथ चुना और मुख्यमंत्री बनें. आज सुबह बिहार के गवर्नर राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि मैंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है. अभी तक जो सरकार थी वह अब समाप्त हो गई है.’ उन्होंने कहा कि वह ‘महागठबंधन’ से अलग होकर नया गठबंधन बनाएंगे. वहीं, नीतीश ने कहा कि अपनी पार्टी के लोगों से मिल रही राय के अनुसार मैंने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया.
गौरतलब है कि बिहार में नई सरकार का गठन हो गया है. राज्य के सीएम एक बार फिर से नीतीश कुमार बने हैं. उनके साथ दो डिप्टी सीएम ने शपथ ली है. बीजेपी की ओर से सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा बिहार के नए उपमुख्यमंत्री बने हैं. नीतीश के साथ कुल 8 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है. इनमें डॉ. प्रेम कुमार बीजेपी, विजय कुमार चौधरी जेडीयू, बिजेंद्र प्रसाद यादव जेडीयू, श्रवण कुमार जेडीयू, संतोष कुमार सुमन हम, सुमित कुमार सिंह निर्दलीय शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: Nitish Kumar फिर बने बिहार के सीएम, PM Modi ने दी बधाई; 8 विधायकों ने ली मंत्री पद की शपथ