Lok Sabha Election 2024: जैसे-जैसे लोकसभा का चुनाव अपने अंतिम दो चरण की ओर बढ़ रहा है. लोगों के बीच नई सरकार को लेकर उत्सुकता बढ़ने लगी है. भारत के जाने-माने चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के बाद अब मोदी सरकार की वापसी पर अमेरिका के जाने-माने पॉलिटिकल एक्सपर्ट इयान ब्रेमर ने अपनी भविष्यवाणी की है. उन्होंने ये बताया कि भाजपा लगातार तीसरी बार अपने दम पर सरकार बनाएगी.
एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी 305 (+/- 10) सीटें जीतेगी. बता दें कि ब्रेमर यूरेशिया ग्रुप के फाउंडर हैं और दुनियाभर के चुनावों पर काफी करीब से नजर रखते हैं. इंटरव्यू के दौरान जब पत्रकार ने ब्रेमर से भारत में हो रहे लोकसभा चुनाव और उसकी भविष्यवाणी के बारे में पूछा, तो उन्होंने बताया कि यरेशिया ग्रुप के रिसर्च से पता चलता है कि बीजेपी 295-315 सीटें जीतेगी.
अपने सुधारों और विकास के काम के दम पर सत्ता में लौटेंगे मोदी
ब्रेमर ने आगे कहा, उनकी रुचि संख्याओं में नहीं है. मेरी रुचि दुनिया के सभी चुनावों में है (जिसमें यूरोपीय यूनियन में चुनाव और, संभवतः ब्रिटेन में एक राष्ट्रीय चुनाव शामिल है).” ब्रेमर ने स्वतंत्र और निष्पक्ष व पारदर्शी भारतीय चुनावी प्रकिया की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी लगभग निश्चित रूप से मजबूत आर्थिक प्रदर्शन और लगातार सुधार के दम पर तीसरा कार्यकाल जीतने जा रहे हैं, जो एक बहुत ही स्थिर संदेश है.”
पांच चरण के हो चुके हैं चुनाव
बता दें, लोकसभा चुनाव 7 चरणों में होने हैं, जिसमें से पांच चरणों के लिए मतदान हो चुके हैं. पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ ही बीजेपी के तमाम नेता लगातार बहुमत की सरकार बनने का दावा कर रहे हैं. इसी के साथ ही 400 से अधिक सीटें जीतने का दावा कर रहे हैं. तो वहीं दूसरी ओर विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में शामिल कांग्रेस-सपा-आम आदमी पार्टी की ओर से दावा किया जा रहा है कि इस बार इंडिया गठबंधन की सरकार बन रही है.
यह भी पढ़े: सोनीपतः जल्लाद बना बड़ा भाई, छोटे भाई, उसकी पत्नी और मासूम भतीजे का किया कत्ल