lok Sabha Election 2024: डुमरियागंज में विपक्ष पर गरजे CM योगी, बोले- पाकिस्तागन के पास एटम बम है…तो हमारे पास पटाखा है क्या

Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)
Must Read
Shivam
Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

lok Sabha Election 2024: देश में इन दिनों लोकसभा चुनावी मौसम चल रहा है. अब तक पांच चरणों का मतदान हो चुका हैं. लोकसभा चुनाव के छठे चरण में 25 मई को होने वाले मतदान से पहले राजनीतिक दलों ने अपना प्रचार अभियान तेज कर दिया हैं. विभिन्न राजनैतिक दलों के नेता वोटरों को अपने पक्ष में करने के लिए अलग-अलग राज्यों का दौरा कर चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान विरोधियों के खिलाफ बयानबाजी का दौर जारी है.

इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डुमरियागंज नगर पंचायत के राजकीय कन्या इंटर कॉलेज प्रांगण में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्‍होंने कहा कि पूरे देश में फिर एक बार मोदी सरकार, अबकी बार 400 पार का नारा गूंज रहा है. सपा प्रदेश के 63 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, सब जगह उसकी जमानत जब्त हो रही है. इंडी एलायंस जनसभाओं में भीड़ न आने से घबरा गई है, जिससे दोनों लड़के झूठ बोलने लगे हैं.

सपा माफियाओं को देती है संरक्षण

जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा, हमारी सरकार में गुंडे व भू माफिया जेल में हैं, कुछ का राम नाम सत्य हो गया है, कुछ को उल्टा लटका दिया गया. सपा माफियाओं को संरक्षण देती है. इसलिए हमारे इस कदम से उसको पीड़ा हो रही है. कांग्रेस के शासनकाल में रोज आतंकी हमले होते थे। आज सीमापार के आतंकी खामोश हो गए हैं. पड़ोसी को पता है कि यह आज का हिंदुस्तान है छेड़ने पर छोड़ेगा नहीं.

पाकिस्तान के पास एटम बम है…तो हमारे पास पटाखा है क्या?

सीएम योगी ने आगे कहा, सपा-कांग्रेस बोलती है पाकिस्तान के खिलाफ न बोलो उसके पास एटम बम है…तो हमारे पास पटाखा है क्या. यदि पड़ोसी ने ऐसा दुस्साहस किया तो नक्शे से उसका नामो निशान मिट जाएगा. आज सीमाएं सुरक्षित हैं, देश का चौमुखी विकास हो रहा है. कार्डधारकों का मुफ्त इलाज हो रहा है. शुद्ध पेयजल, शौचालय, उज्जवला योजना से ग्रामीण जीवनशैली बदल गई है. इंसेफलाइटिस पर अंकुश लग गया है.

भगाए गए हैं सपा प्रत्याशी

सीएम योगी ने सपा प्रत्याशी पर हमला बोलते हुए कहा कि यह गोरखपुर व संतकबीर नगर से भगाए गए हैं, इन्हें यहां पनपने न दें. अगर रह गए तो माफिया गरीबों व व्यापारियों को लूटेंगे. रंगदारी वसूली से बचना हो तो भाजपा प्रत्याशी जगदंबिका पाल को वोट दें. इस दौरान उन्‍होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि अब प्रचार के सिर्फ तीन दिन बचे हैं. हर कार्यकर्ता 5 घरों तक जाएं और भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील करें.

ये भी पढ़े:

Latest News

गुयाना की संसद में बोले PM मोदी- ‘हमारा रिश्ता आत्मीयता से भरा हुआ…’

PM Modi Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को गुयाना में संसद के विशेष सत्र को संबोधित किया. अपने संबोधन...

More Articles Like This