Maharashtra News: महाराष्ट्र भाजपा के चुनाव प्रभारी, राज्यसभा सांसद व यूपी के पूर्व उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा ने उद्धव ठाकरे की शिव सेना की चुनाव में जीत के लिए महाराष्ट्र में जारी किए जा रहे फतवों की आलोचना करते हुए कहा कि अब ये दिन आ गया है कि हिन्दुत्व का झंडा बुलन्द करने वाले आ बाल ठाकरे साहेब के पुत्र फतवों के सहारे चुनावी वैतरणी पार करना चाहते हैं. भाजपा के खिलाफ हो रहे वोट जिहाद और फतवों की राजनीति का धराशाई होना तय है. उद्धव और उनके पुत्र अपने सहयोगी पवार और उनकी पुत्री तथा सोनिया और उनके बेटा बेटी के साथ 4 जून को देश और महाराष्ट्र की राजनीति में चर्चा करने के लायक भी नहीं बचेंगे.
“हिन्दुत्व का चोला उतारने के बाद उद्धव की सोच…”
एक बयान में उन्होंने कहा कि हिन्दुत्व का चोला उतारने के बाद उद्धव की सोच भी अपने मित्र पक्ष कांग्रेस और राकापा की तरह ही तुष्टीकारण की हो गई है. अब तो उनके लिए समुदाय विशेष की संस्थाएं भी वोट जेहाद चला रही है. उनकी सरकार के समय में रामभक्तों को जमकर उत्पीडन हुआ था. आजाद भारत के इतिहास में पहली बार देश में हनुमान चालीसा पढने पर सांसद को जेल हुई थी.
डा शर्मा ने कहा, कांग्रेस का आइडिया ऑफ इंडिया सनातन के प्रति नफरत से भरा हुआ है. रोम वाली कांग्रेस की भगवान राम और राम मंदिर के प्रति नफरती सोंच शिखर पर पहुच गई है. भारत की सबसे प्राचीन सनातन संस्कृति को कांग्रेस ने तो अपने 55 साल के कार्यकाल में उपेक्षित ही रखा था पर अब जब प्रधानमंत्री मोदी इसके स्वर्णिम दौर को वापस ला रहे हैं, तो ये भी कांग्रेस के लोगों को हजम नहीं हो रहा है. वे प्रधानमंत्री के मंदिरों में जाने को भी पसंद नही कर रहे हैं.
कांग्रेस के रोम-रोम में बस चुका है सनातन और राम का विरोध
सनातन और राम का विरोध कांग्रेस के रोम-रोम में बस चुका है और उसके नेता सनातन और राम को कोसने का मौका कभी नहीं छोडते हैं. राम को काल्पनिक बताने वाली पार्टी ने आजादी के बाद लम्बे समय सत्ता में रहते बहुसंख्यक समुदाय की आस्था से खिलवाड किया और मंदिर निर्माण की राह में हर तरह की बाधा डाली थीं. वर्ग विशेष के वोट के लालच में राम को काल्पनिक बताने के साथ ही राम सेतु पर भी सवाल खडा किया था.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भगवान राम के भव्य मंदिर निर्माण की बाधाओं को दूर करते हुए करोडों राम भक्तों के सपने को साकार रूप देते हुए राम मंदिर का निर्माण कराया है. आज राम मंदिर दुनिया में भारत की सनातन संस्कृति को नई पहचान दे रहा है. सांसद ने सैम पित्रोदा द्वारा देश के लोगों की तुलना दूसरे देश के लोगों से करने को भी शर्मनाक बताया. उनका कहना था कि हार के अंदेशे से बौखलाई कांग्रेस अब अपने ही लोगों पर नस्लीय टिप्पणी कर उनका अपमान कर रही है. जनता चुनाव में इसका करारा जवाब देगी.