UP Politics: सांसद रितेश पांडे के इस्तीफे के बाद मायावती की कड़ी प्रतिक्रिया आई सामने, जानिए क्या कहा…

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

UP Politics: लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में बीएसपी को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, प्रदेश की अंबेडकरनगर लोकसभा सीट से बीएसपी सांसद रितेश पांडेय ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने इस्तीफा की मुख्य वजह पार्टी में खुद के साथ अनदेखी बताया है. माना जा रहा है कि रितेश पांडेय आज बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. बता दें कि ये वही सांसद हैं जिन्होंने संसद भवन के कैंटीन में प्रधानमंत्री मोदी के साथ लंच किया था.

सांसद रितेश पांडेय ने पार्टी मुखिया मायावती से इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार करने का आग्रह भी किया है. सांसद रितेश पांडेय के इस्तीफे के बाद बीएसपी चीफ मायावती की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि बीएसपी के सांसदों को इस कसौटी पर खरा उतरने के साथ ही स्वंय जाँचना है कि क्या उन्होंने अपने क्षेत्र की जनता का सही ध्यान रखा?

जानिए क्या बोलीं मायावती

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “बीएसपी राजनीतिक दल के साथ ही परमपूज्य बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के आत्म-सम्मान व स्वाभिमान के मिशन को समर्पित मूवमेन्ट भी है जिस कारण इस पार्टी की नीति व कार्यशैली देश की पूंजीवादी पार्टियों से अलग है जिसे ध्यान में रखकर ही चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार भी उतारती है.”

मायावती ने आगे लिखा कि अब बीएसपी के सांसदों को इस कसौटी पर खरा उतरने के साथ ही स्वंय जाँचना है कि क्या उन्होंने अपने क्षेत्र की जनता का सही ध्यान रखा? क्या अपने क्षेत्र में पूरा समय दिया? साथ ही, क्या उन्होंने पार्टी व मूवमेन्ट के हित में समय-समय पर दिये गये दिशा-निर्देशों का सही से पालन किया है? ऐसे में अधिकतर लोकसभा सांसदों का टिकट दिया जाना क्या संभव, खासकर तब जब वे स्वंय अपने स्वार्थ में इधर-उधर भटकते नजर आ रहे हैं व निगेटिव चर्चा में हैं. मीडिया द्वारा यह सब कुछ जानने के बावजूद इसे पार्टी की कमजोरी के रूप में प्रचारित करना अनुचित. बीएसपी का पार्टी हित सर्वोपरि.

उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ समय से अटकलें लगाई जा रही थी कि बसपा सांसद रितेश पांडेय बसपा छोड सकते हैं. आज तमाम अटकलों के बीच बसपा सांसद रितेश पांडेय ने रविवार को पार्टी छोड़ दी. सांसद ने एक पत्र लिखकर पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. रितेश पांडे अंबेडकरनगर से सांसद हैं. बता दें कि बीएसपी से इस्तीफा देने के बाद वो अब भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं.

यह भी पढ़ें: UP में मायावती को बड़ा झटका, इस सांसद ने BSP से दिया इस्तीफा; BJP ज्वॉइन करने की अटकलें तेज

Latest News

Sharad Pawar ने पार्टी उम्मीदवारों के साथ की जूम मीटिंग, कहा- ‘जब तक रिजल्ट…’

Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र चुनाव के लिए शनिवार (23 नवंबर) को सुबह 7 बजे वोटों की गिनती शुरु...

More Articles Like This

Exit mobile version