UP में मायावती को बड़ा झटका, इस सांसद ने BSP से दिया इस्तीफा; BJP ज्वॉइन करने की अटकलें तेज

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Ritesh Pandey Resign: लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कुछ ही दिनों बाद हो जाएगा. इसके लिए सभी राजनीतिक दल तैयारियों में लग गए हैं. जहां एक ओर तमाम पॉलिटिकल पार्टियां अपने प्रत्याशियों को टिकट देने की तैयारी कर रही है तो दूसरी ओर नेताओं का दल बदलना जारी है. इस बीच एक बड़ी खबर उत्तर प्रदेश से आई है, यहां पर बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती को बड़ा झटका लगा है.

दरअसल, पिछले कुछ समय से अटकलें लगाई जा रही थी कि बसपा सांसद रितेश पांडेय बसपा छोड़ सकते हैं. आज तमाम अटकलों के बीच बसपा सांसद रितेश पांडे ने रविवार को पार्टी छोड़ दी. सांसद ने एक पत्र लिखकर पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. रितेश पांडे अंबेडकरनगर से सांसद हैं. माना जा रहा है कि बीएसपी से इस्तीफा देने के बाद वो बीजेपी के साथ जा सकते हैं.

Ritesh Pandey Resign

अपने पत्र में सांसद रितेश पांडे ने लिखा कि समय से न तो पार्टी की बैठकों में बुलाया जा रहा है और न ही नेतृत्व स्तर से कोई संवाद हो रहा है. आपसे और वरिष्ठ पदाधिकारियों से वार्ता के बहुत प्रयास किए लेकिन परिणाम नहीं निकला. पार्टी को मेरी सेवाओं की जरूरत अब नहीं है. पार्टी से नाता तोड़ने का निर्णय भावनात्मक रूप से कठिन है लेकिन अब कोई और विकल्प भी नहीं है. इतना ही नहीं रितेश पांडे ने बीएसपी चीफ से यह भी आग्रह किया कि तत्काल प्रभाव से उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया जाए.

यह भी पढ़ें: Babar Azam: PSL के दौरान फैंस पर गुस्से से आग बबूला हुए बाबर आजम, स्टेडियम में कर दी ये हरकत

More Articles Like This

Exit mobile version