Lok Sabha Elections 2024: “हर दिल में मोदी है और…”, इंडी गठबंधन पर बरसे पीएम मोदी, बोले- 4 जून को इंडी वालों के इरादे पर होगा सबसे बड़ा प्रहार

Shivam
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (21 मई) को बिहार के मोतिहारी में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्‍होंने कहा, चंपारण की ये धरती प्रेरणा की धरती है. आपका ये स्नेह, उत्साह, आशीर्वाद ये दिखा रहा है कि छठे और 7वें चरण में देश में क्या होने वाला है. कल ही पांच चरण का चुनाव पूरा हुआ है. पीएम मोदी ने इंडी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा, पहले चरण में इंडी गठबंधन पश्त हो गया था. इसके बाद के चरणों में इंडी गठबंधन ध्वस्त हुआ. अब कल जो 5वां चरण हुआ उसमें इंडी गठबंधन पूरी तरह परास्त हो चुका है. खुद को जनता का माय-बाप समझने वाले इन्हें जनता ऐसी करारी हार देगी कि दुनिया देखती रह जाएगी.

“21वीं सदी का भारत इंडी गठबंधन के पापों के साथ नहीं बढ़ सकता आगे”

उन्‍होंने आगे कहा, “21वीं सदी का भारत इंडी गठबंधन के पापों के साथ आगे नहीं बढ़ सकता है, इसलिए हर चुनाव में कांग्रेस आरजेडी जैसे दलों पर जनता जोर का प्रहार कर रही है. 4 जून को इंडी वालों के इरादे पर सबसे बड़ा प्रहार होगा. ये प्रहार देश में भ्रष्टाचार पर होगा, ये प्रहार तुष्टीकरण की राजनीति पर होगा, ये प्रहार टुकड़े-टुकड़े गैंग पर, ये प्रहार समाज को लड़ाने वाली गंदी सोच पर होगा, ये प्राहर सनातन को गाली देने वाली विकृत मानसिकता पर होगा. ये प्रहार अपराधी, माफिया जंगलराज पर होगा, ये प्रहार महिला विरोधी मानसिकता पर होगा.” 

ये भी पढ़े: Bihar News: गोली कांड के बाद हालात तनावपूर्ण, शव लेकर सड़क पर उतरे लोग

बापू को पूरी तरह छोड़ दिया”

पीएम मोदी ने कहा, “यहां चंपारण में पूज्य बापू ने सत्याग्रह से स्वच्छाग्रह का प्रयोग किया था. आजादी के बाद इसी से प्रेरणा लेकर कांग्रेस को देश में सफाई के लिए आंदोलन करना चाहिए था. पूज्य बापू की स्वच्छता की जो अपेक्षता थी, देश में स्वच्छता एक संस्कार बनाकर बापू को सबसे बड़ी श्रद्धांजलि देने का उन लोगों को अवसर मिला था, लेकिन उन लोगों ने सत्ता बनाने के पहले दिन ही बापू को पूरी तरह छोड़ दिया. बापू के विचारों को छोड़ दिया. बापू के आदर्शों को छोड़ उन्होंने अपना सारा ध्यान सिर्फ एक परिवार को आगे बढ़ाने पर जोर लगा दिया.

पीएम ने बताया- 10 सालों में क्या किया? 

पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “आपके बच्चों के पास पढ़ने के लिए स्कूल नहीं था, लेकिन इनके बच्चे विदेशों में जाकर पढ़ते रहे. देश में गरीब की पूछ तब शुरू हुई जब गरीब का ये बेटा प्रधान सेवक के रूप में आपकी सेवा में खपने लगा. पिछले 10 साल में मोदी का बहुत सारा समय पिछली सरकारों के गड्ढे भरने में लगा. जो काम 10 वर्षों में हुआ, अब वो काम अगले 5 साल में होगा, ये मोदी की गारंटी है, इसलिए मुझे केंद्र में एक बहुत मजबूत सरकार चाहिए और मजबूत सरकार मोदी को और मोदी के परिवार को मजबूत बनाने के लिए नहीं, बल्कि मजबूत सरकार आपके बच्चों के भविष्य के लिए है.

गरीब का चूल्हा कभी बूझने नहीं दूंगा”

पीएम मोदी ने कहा कि “कांग्रेस के शहजादे मोदी की आंखों में आंसू देखना चाहते हैं. इंडी वालों अपनी मनमानी से अब देश नहीं चलता. इंडी वालों की आंखों में भले ही मोदी खटकता हो, लेकिन देश के दिल में मोदी है. हर दिल में मोदी है और हर दिल एक ही बात कह रहा है, फिर एक बार…. चार जून को हार सामने देख इंडी गठबंधन वालों की बौखलाहट बढ़ती जा रही है. अब ये मोदी की योजनाओं की सवाल उठा रहे हैं. इन्होंने हिंदुस्तान देखा ही नहीं है. मैंने हिंदुस्तान का कोना-कोना छान मारा है. मैंने तय किया है कि गरीब का चूल्हा कभी बूझने नहीं दूंगा. रात को जब बच्चे भूखे पेट सोते हैं, तो उस मां पर क्या बीतती है, इसका मुझे पता है, इसलिए मोदी गरीब को मुफ्त राशन देता है और देता रहेगा.

मैं जानता हूं कि गरीब और मध्यम वर्ग के परिवार में जब कोई मां-बहन बीमार हो जाती है, तो वह परिवार को पता नहीं चलने देती है कि उसे पीड़ा है, उसके मन में रहता है कि कहीं डॉक्टर के पास जाऊं और बच्चों पर खर्चा आ जाएगा, बच्चों को कर्ज में डूबो ना दे. मोदी हर मां की उस पीड़ा को जानता है. मोदी हर मां की उस भावना को समझता है. मेरे देश की किसी मां-बहन को दर्द छिपाने की जरूरत नहीं है. तुम्हारा एक बेटा दिल्ली में बैठा है, वो तुम्हारी बीमारी का खर्च उठाएगा. मोदी गरीब की सेवा के लिए ही तो पैदा हुआ है. गरीब के लिए ही तो काम करेगा.

ये भी पढ़े: Odisha: ओडिशा का पूर्ण विकास हो, इसके लिए कटिबद्ध है भाजपाः अमित शाह

More Articles Like This

Exit mobile version