Telangana News: कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) ने एक बार फिर कुछ ऐसा कहा है, जिस पर विवाद हो गया है. दरअसल विरासत टैक्स पर टिप्पणी करने के बाद पित्रोदा ने देश के पूर्वोत्तर और दक्षिण क्षेत्र के राज्यों में रहने वाले लोगों को लेकर टिप्पणी की है. सैम पित्रोदा के इस बयान पर भाजपा ने कांग्रेस को आड़े हाथों लिया है.
अमेरिका में रहते हैं शहजादे के अंकल: पीएम मोदी
तेलंगाना के वारंगल में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा,”आज मुझे पता चला कि अमेरिका में शहजादे के अंकल रहते हैं. वो इनके फिलॉसफर गाइड हैं; जिस तरह क्रिकेट में थर्ड अंपायर होता है, वैसे ये शहजादे इस थर्ड प्लेयर से सलाह लेते हैं. शहजादे के अंकल ने कहा कि जिनका चमड़ी का रंग काला होता है,
वो सब अफ्रीकन हैं. मतलब मेरे देश के अनेक लोगों को चमड़ी के रंग पर गाली दे दिया. चमड़ी का रंग देखकर उन्होंने मान लिया कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु भी अफ्रीकन हैं और इसलिए उनके चमड़ी का रंग काला है तो उन्हें हराना चाहिए.” पीएम मोदी ने आगे कहा,”चमड़ी का रंग कोई भी हो हम श्रीकृष्ण की पूजा करने वाले लोग हैं, जिनकी चमड़ी का रंग हम जैसा है.”
“मुझे कोई गाली दे मुझे गुस्सा नहीं…”
पीएम मोदी ने कहा,”मुझे कोई गाली दे मुझे गुस्सा नहीं आता है, लेकिन शहजादे के फिलॉसफर ने आज देशवासियों को गाली दी है, जिसने मेरे मन में गुस्सा भर दिया है. क्या मेरे देश में चमड़ी के रंग के आधार पर लोगों की योग्यता तय होगी. संविधान सिर पर लेकर नाचने वाले लोग चमड़ी के रंग पर मेरे देशवासियों का अपमान कर रहे हैं.”
सैम पित्रोदा ने क्या कहा?
दरअसल, कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि भारत जैसे विविधता वाले देश में सभी एक साथ रहते हैं. यहां पूर्वी भारत के लोग चीन के लोगों जैसे, पश्चिम भारत में रहने वाले अरब जैसे और दक्षिण में रहने वाले अफ्रीकी लोगों जैसे दिखते हैं. लेकिन, इसके बावजूद फिर भी हम सभी मिल-जुलकर रहते हैं.
यह भी पढ़े: UP News: भारत की सनातन आस्था के प्रति अन्याय पत्र है कांग्रेस का घोषणा पत्रः CM योगी