LokSabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर तमाम सियासी दल समीकरण साधने में लगे हैं. चुनाव के मद्देनजर बड़े नेताओं ने अपनी सियासी गोटियां फिट करनी शुरू कर दी हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल से भी सियासत से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है.
सुर्खियों में सांसद श्याम सिंह यादव
दरअसल, इन दिनों पूर्वांचल में बीएसपी के बड़े नेता और जौनपुर सांसद श्याम सिंह यादव सुर्खियों में हैं, हाल ही में इस दिग्गज नेता ने कांग्रेस के बड़े नेता राहुल गांधी से मुलाकात की थी. इसके बाद तमाम कयास लगाए जाने लगे हैं. सियासी जानकारों का मानना है कि जौनपुर सांसद श्याम सिंह यादव जल्द ही कांग्रेस ज्वाइन कर सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो बीएसपी चीफ मायावती के लिए बड़ा झटका होगा.
राहुल गांधी से बसपा सांसद ने की थी मुलाकात
जानकारी दें कि श्याम सिंह यादव विगत मंगलवार को दस जनपथ पर राहुल गांधी से मिले थे. संसद भवन से ही श्याम सिंह यादव को राहुल गांधी के साथ कार में बैठकर जाते देखा गया. इतना ही नहीं कांग्रेस जब भारत जोड़ो यात्रा चला रही थी, उस दौरान भी श्याम सिंह यादव राहुल गांधी से मिले थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीएसपी चीफ से उनका सियासी समीकरण बिगड़ा हुआ है. इधर हाल ही में अमरोहा से बीएसपी सांसद दानिश अली को भी मायावती पार्टी से निकाल चुकी हैं.
जानकारी दें कि जौनपुर से बसपा सांसद श्याम सिंह यादव उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी फैंन है. कुछ वक्त पहले उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी.
विपक्षी समीकरण
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यूपी के विपक्षी गठबंधन में चारों दलों के शामिल होने की संभावना कम है. विपक्षी गठबंधन में सपा ने उत्तर प्रदेश में महज दो सीटें ही देने का संकेत दिया है. सूत्रों की मानें तो ये सीटें अमेठी और रायबरेली हो सकती हैं. हालांकि कई राजनीतिक जानकारों का कहना है कि विपक्षी गठबंधन 20-25 से कम सीटों पर राजी नहीं होगा.