लखनऊः होली और रामनवमी के मौके पर पश्चिम बंगाल सहित देश की कई गैर भाजपाई सरकारों में हुए दंगे चिंता का विषय हैं. जनता को यह सोचना चाहिए कि रामनवमी या दूसरे धार्मिक पर्वों पर शांतिपूर्ण ढंग से चल रहीं शोभा यात्राओं को जो सरकारें सुरक्षा नहीं दे पा रही हैं, वह सरकारें बहन-बेटियों को सुरक्षित कैसे रखेंगी. यह बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कही.
एएनआई से बात करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि वोट बैंक की राजनीति ने एक नए तरह के तनाव को जन्म दिया है. तुष्टीकरण की वजह से सरकारें सही फैसले नहीं ले पाती हैं. चुनाव के समय में वेस्ट यूपी में भी कुछ ऐसी घटनाएं हुई हैं.
सीएम ने कहा कि चुनाव का समय है. देश की जनता को यह देखना चाहिए कि कथित तौर पर सेक्युलर पार्टियां धार्मिंक मामलों में किस तरह का स्टैंड लेती हैं. लोगों को वोट देते समय भी इन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
#WATCH | Lucknow: On the incidents of violence in some states, Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says "This is the adverse effect of appeasement policies. Be it now on the occasion of Ram Navami or earlier on the occasion of Holi, the riots that took place in West Bengal as well… pic.twitter.com/hwJh2ytpAg
— ANI (@ANI) April 21, 2024
आतंकियों को कांग्रेस ने बिरयानी खिलाई: योगी
राजस्थान के चित्तौड़गढ़ की रैली में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कांग्रेस की जातिवादी और सांप्रदायिक सोच के कारण देश को बहुत नुकसान हुआ है. कांग्रेस ने आतंकवादियों को बिरयानी तक परोसी है. सीएम ने सबसे पुरानी पार्टी पर लोगों की सुरक्षा और विश्वास के साथ खेलने का आरोप लगाया.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज भारत में जरा सा भी विस्फोट होने पर पाकिस्तान अपनी सफाई देने को तैयार रहता है, लेकिन कांग्रेस के जमाने में आतंकियों को बिरयानी खिलाई जाती थी. वे कहते थे कि भगवान राम कभी थे ही नहीं, ऐसे लोगों को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है.