MP News: ‘बुलडोजर सीएम’ बनें एमपी के नए मुख्यमंत्री, BJP कार्यकर्ता की हथेली काटने वालों पर एक्शन

Abhinav Tripathi
Sub Editor, The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

MP News: मध्य प्रदेश में नई सरकार का गठन हो गया है. मोहन यादव ने सत्ता की कमान संभाली. इसके बाद से ही वो एक्शन में आ गए हैं. बुधवार को सीएम ने एक्शन मोड में काम करते हुए सबसे पहले उन मांस की दुकानों पर प्रतिबंध लगाने का काम किया, जो खुले में मांस बेचने का काम करते थे. एक बाद एक फैसले को लेकर नए सीएम मोहन यादव प्रदेश में कानून व्यवस्था स्थापित करने का संदेश दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: HC ने दिया शाही ईदगाह के सर्वे का आदेश, तो नाराज दिखे औवैसी, बोले- ये कानून का मजाक…

मोहन यादव के सीएम बनने के साथ ही प्रदेश में बुलडोजर भी एक्टिव हो गया है. ऐसे में लोग इसे मोहन यादव के बुलडोजर अवतार की बात कह रहे हैं. आज यानी गुरुवार को प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक ऐसा ही मामला देखने को मिला. यहां पर बीजेपी कार्यकर्ता का हाथ काटने वाले आरोपी के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई. आरोपी के घर को ढहा दिया गया.

जानिए पूरा मामला
जानकारी दें कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के 11 नंबर स्थित जनता कॉलोनी में रहने वाले फारुख राइन उर्फ मिन्नी पर बीजेपी कार्यकर्ता देवेंद्र ठाकुर का हाथ काटने का आरोप है. बताया जा रहा है कि इस घटना को विगत 5 दिसंबर को अंजाम दिया गया था. हालांकि इस मामले के कई आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया था. इसके पहले शिवराज सरकार में भी कानून-व्यवस्था का उल्लंघन करने वाले कई आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलवाया जा चुका है.

लाउडस्पीकर के शोर पर लगी रोक
उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश में नई सरकार के गठन के साथ ही मोहन यादव ने सत्ता संभाली. सत्ता संभालने के कुछ घंटों के भीतर ही कई महत्वपूर्ण फैसले लिए. सीएम मोहन यादव ने प्रदेश में लगे अवैध लाउडस्पीकरों पर बैन लगा दिया है. इतना ही नहीं जो वैध लाउडस्पीकर लगे हैं, उन्हें भी तय डेसिबल सीमा, और तय समय पर ही संचालित करने की अनुमति दी गई है.

Latest News

IPL 2025 LSG Vs MI: लखनऊ-मुंबई के बीच महामुकाबला आज, जानिए टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

IPL 2025 LSG Vs MI: आज 4 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का 16वां मुकाबला लखनऊ सुपरजायंट्स...

More Articles Like This

Exit mobile version