Priyanka Gandhi MP Visit: एमपी (MP Elections) में चुनावी तारीखों के ऐलान के बाद राजानीतिक गलियारे में हलचल तेज है. तमाम राजनीतिक दल लोगों के बीच जाकर अपने पक्ष में वोट मांग रहे हैं. इस बीच आज कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) मध्य प्रदेश के दौरे पर रहीं, जहां पर उन्होंने मंडला जिले में जन आक्रोश रैली को संबोधित किया.
इस सभा को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने सूबे की बीजेपी (BJP) सरकार पर प्रहार किया. प्रियंका गांधी ने कहा कि हम चाहते हैं कि देश की, राज्य की, आपके जिले की पूरी संपत्ति आपके हाथ में रहे. यही कांग्रेस की परंपरा रही है.
आपको मजबूत करने के लिए कांग्रेस मनरेगा और भोजन का अधिकार लेकर आई। कांग्रेस ने पंचायत व्यवस्था को मजबूत किया।
— Congress (@INCIndia) October 12, 2023
कांग्रेस ने आपको जितने भी अधिकार दिए, BJP सरकार ने एक-एक कर सब छीन लिए
सरपंचों के अधिकार में कटौती की गई, मनरेगा को लागू ही नहीं किया गया, जमीनें छीनी गईं, उपज के सही… pic.twitter.com/6CC2bAOHz6
बीजेपी पर लगाया लूटने का आरोप
मंडला में जन आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर लूट का आरोप लगाया. उन्होंने कहा, “जितने भी अधिकार कांग्रेस ने लोगों को दिए और उनकी मजबूती के लिए जो-जो काम किए भाजपा ने एक-एक कर सारे अधिकार छीन लिए. आज सरपंचों के अधिकारों में कटौती है, मनरेगा को लागू ही नहीं किया, पलायन और बढ़ गया है. गांव में रोजगार नहीं मिल रहा है. लोगों की जमीने छीनी जा रही हैं. फसल के सही दाम नहीं मिलते. विरोध करने पर गोलियां बरसाई जाती हैं. वन का अधिकार खत्म कर दिया. कमलनाथ ने पट्टे दिए थे वो काम भी भाजपा सरकार ने रोक दिया.”
यह भी पढ़ें-
JPNIC के गेट पर LDA ने जड़ा ताला, गेट फांदकर परिसर में दाखिल हुए अखिलेश, भारी बवाल…
महिलाओं पर बढ़ा रहा अपराध
प्रियंका गांधी ने इस रैली के दौरान उज्जैन वायरल वीडियो का जिक्र किया. उन्होंने इस विषय पर कहा कि आपने वायरल वीडियो देखे होंगे. देश में सबसे ज्यादा लड़कियों के गायब होने की खबरें मध्य प्रदेश से आती हैं. उन्होंने कहा कि एमपी में बीजेपी के शासन में 1.5 लाख महिलाएं और लड़कियां गायब हुई हैं. प्रतिदिन बलात्कार की खबरे सामने आ रही हैं. वहीं, प्रियंका ने कहा कि सभी उज्जैन की घटना देखी है.
कांग्रेस की बनी सरकार तो पहले होगी जातीय जनगणना, राहुल गांधी ने किया ऐलान
कांग्रेस नहीं जारी की प्रत्याशियों की सूची
उल्लेखनीय है मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. राज्य में 17 नवंबर को चुनाव होंगे, मतों की गिनती 3 दिसंबर को की जाएगी. जानकारी हो कि कांग्रेस ने अभी तक राज्य में अपने प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की है. माना जा रहा है कि इस हफ्ते प्रत्याशियों की सूची जारी की जा सकती है. कांग्रेस के उम्मीदवारों को लेकर बीजेपी ने भी तमाम सवाल खड़ा किए हैं.