Mamata Banerjee Meets PM Modi: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी की राष्ट्रीय अध्यक्ष ममता बनर्जी इस समय दिल्ली को दौरे पर हैं. जहां पर कल उन्होंने विपक्षी गठबंधन इंडिया में हिस्सा लिया. वहीं, आज उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. ममता ने पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान राज्य को देय फंड जारी करने का आग्रह किया.
उन्होंने पीएम मोदी से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून (मनरेगा) के तहत पश्चिम बंगाल को 1.15 लाख करोड़ रुपये की बकाया राशि देने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि 3 बार से इस फंड के लिए दिल्ली आना पड़ा है. इस बार पीएम मोदी ने आश्वासन दिया है कि प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारी इस संदर्भ में आगे की कार्रवाई करेंगे.
पीएम से ममता बनर्जी ने की मुलाकात
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ममता बनर्जी की ये मुलाकात औपचारिक मुलाकात थी. पीएम मोदी से मिलने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मीडिया से संवाद किया. उन्होंने मीडिया के सावालों का जवाब देते हुए कहा कि हमारे सांसदों समेत दस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने आज पीएम से मुलाकात की. मैंने पीएम से राज्य को देय फंड जारी करने का आग्रह किया. पीएम ने कहा कि इस पर केंद्र और पश्चिम बंगाल के अधिकारियों के बीच संयुक्त बैठकें होंगी.
#WATCH | On PM face for INDIA bloc, TMC’s Mamata Banerjee says, “I have proposed Congress President Mallikarjun Kharge’s name. Arvind Kejriwal supported my proposal.” pic.twitter.com/73pS7xTPrW
— ANI (@ANI) December 20, 2023
इंडिया गठबंधन को लेकर कही ये बात
वहीं, राजधानी के अशोक होटल में विगत मंगलवार को हुई विपक्षी दलों की बैठक को लेकर ममता बनर्जी ने कहा कि मैंने मल्लिकार्जुन खरगे का नाम PM उम्मीदवार के रूप में प्रस्तावित किया है. दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल ने भी मेरी बात का समर्थन किया है.
उल्लेखनीय है कि कल नई दिल्ली में 28 विपक्षी दलों के नेता एकत्र हुए थे. इंडिया गठबंधन की इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर रणनीति पर चर्चा बनी. हालांकि इस बैठक में शीट शेयरिंग के फॉर्म्यूले पर बात नहीं बन सकी थी. वहीं, ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री पद के लिए नाम का प्रस्ताव रखा. ममता के प्रस्ताव को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने समर्थन किया था.