Mayawati: बोली बसपा सुप्रीमो मायावती- आपस में मिले हुए हैं सत्ता पक्ष और विपक्ष

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

Lucknow: लोकसभा चुनाव के बाद मंगलवार को बसपा सुप्रीमों मायावती ने भाजपा-कांग्रेस के साथ ही अखिलेश यादव पर निशाना साधा. बसपा सुप्रीमो ने कहा कि सत्ता पक्ष और विपक्ष आपस में मिले हुए हैं. वो संविधान बचाने का नाटक कर रहे हैं. दोनों ही पक्षों में ज्यादातर लोग जातिवादी मानसिकता के हैं.

ये लोग आरक्षण को खत्म कर देना चाहते हैं
बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि ये लोग आरक्षण को खत्म कर देना चाहते हैं. उन्होंने सपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि सपा सरकार ने यूपी में प्रमोशन में आरक्षण को खत्म किया था. ये लोग जाति जनगणना नहीं कराना चाहते हैं.

भारतीय संविधान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं
बसपा सुप्रीमो ने कहा कि अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए ये दोनों (सत्ता पक्ष और विपक्ष) ही भारतीय संविधान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, ये कतई उचित नहीं है. इन दोनों ने अंदर-अंदर मिलकर संविधान में इतने संशोधन कर दिए है कि अब ये समतामूलक, धर्म निरपेक्ष नहीं, बल्कि पूंजीवादी, जातीवादी और सांप्रदायिक संविधान बनकर रह गया. ये दोनों ही आरक्षण को समाप्त करना चाहते हैं और एससी, एसटी, आदिवासी को संविधान का लाभ नहीं देना चाहते हैं.

Latest News

सक्रिय सदस्य सम्मेलन: MLA डॉ. राजेश्वर सिंह ने गिनाईं मोदी युग के 11 साल की उपलब्धियां

Lucknow: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने बीते 11 वर्षों में वह परिवर्तन देखा है, जिसे इतिहास...

More Articles Like This

Exit mobile version