मुजफ्फरपुरः भैंस पर सवार होकर लालू यादव से मिलने निकला जितेंद्र, बोला…

Ved Prakash Sharma
Reporter The Printlines (Part of Bharat Express News Network)

मुजफ्फरपुरः लालू प्रसाद यादव का गंवई अंदाज देश की राजनीति में जगजाहिर है. प्रशंसक लालू यादव के इसी अंदाज के फैन हैं. अब लालू यादव का एक प्रशंसक उन्हीं के गंवई अंदाज में उनसे मिलने गांव से भैंस पर सवार होकर निकला है. लालू यादव के इस प्रशंसक का नाम जितेंद्र कुमार है. वह मुजफ्फरपुर के सकरा प्रखंड क्षेत्र की माडल पंचायत विशुनपुर बघनगरी का रहने वाला है और भैंस की सवारी कर लालू यादव और उनके परिवार से मिलने के लिए निकल पड़ा है.

जितेंद्र कुमार ने बताया
बातचीत में जितेंद्र कुमार ने बताया कि उसे काफी दिनों से लालू यादव और उनके परिवार से मिलने की इच्छा थी. इसलिए वह भैंस से ही लालू यादव से मिलने जा रहे हैं. उसने कहा कि जब तक लालू यादव से मिलूंगा नहीं, तब तक वापस लौटकर नहीं आउंगा.

विरोधी भी हैं लालू के गंवई अंदाज के फैन
लालू यादव के गंवई अंदाज का फैन केवल उनके प्रशंसक ही नहीं, बल्कि विरोधी भी हैं. उनका यह गंवई अंदाज जहां आम लोगों को सीधे कनेक्ट करता है, वहीं कई बार उन्हें संकट में भी डालता रहा है. जितेंद्र कुमार आज लालू प्रसाद के लिए ही भैंस की सवारी कर पटना रवाना हुआ है. पत्रकारों से बातचीत में उसने कहा, लालू जी से मिलकर आउंगा तो वहां की बातें बताउंगा.

Latest News

यूपी को फार्मा हब बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम, UPSIDA और IIT-BHU के बीच हुआ महत्त्वपूर्ण समझौता

उत्तर प्रदेश अब फार्मास्यूटिकल क्षेत्र में भी देश का अग्रणी राज्य बनने की ओर तेज़ी से कदम बढ़ा रहा...

More Articles Like This

Exit mobile version