Haryana Politics: हरियाणा में आज बड़ा सियासी उलटफेर देखने को मिला. हरियाणा में नायब सिंह सैनी ने प्रदेश के नए मुख्यमंत्री की शपथ ले ली है. नायब सिंह सैनी को राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई. नायब कैबिनेट में कंवरपाल गुर्जर, मूलचंद शर्मा, रणजीत सिंह, जय प्रकाश दलाल और डॉ. बनवारी लाल ने मंत्री पद की शपथ ली. जानकारी दें मनोहर लाल खट्टर ने आज सुबह अपने सीएम पद से इस्तीफा दिया था.
#WATCH चंडीगढ़: हरियाणा भाजपा अध्यक्ष नायब सिंह सैनी ने चंडीगढ़ के राजभवन में हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। pic.twitter.com/v5ybtG9APa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 12, 2024
आज बीजेपी विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से नेता चुना गया. इसके बाद नायब सिंह सैनी ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सैनी को मनोहर लाल खट्टर का करीबी माना जाता है.
आपको बता दें कि शपथ लेने से पहले नायब सिंह सैनी ने मनोहर लाल खट्टर के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. नव नियुक्त सीएम नायब सिंह सैनी ओबीसी वर्ग से आते हैं.